कोहरे का यातायात पर बुरा असर: दिल्ली आने-जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द, 49 ट्रेने और 20 फ्लाइट्स लेट
फ्लाइट्स और ट्रेनों की आवाजाही रुकने से यात्रियों को काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है.
नई दिल्ली: पिछले कई दिनों से देश के उत्तरी भागों में ठंड और कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी दिल्ली में कोहरे की वजह से फ्लाइट्स और ट्रेनों की आवाजाही पर बुरा असर पड़ा है. दिल्ली आने-जाने वाली 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. वहीं, 49ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
#Delhi: 49 trains delayed, 13 rescheduled and 12 cancelled due to prevailing fog conditions in the national capital pic.twitter.com/VjeK7T4Phz
— ANI (@ANI) January 4, 2018
रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में कोहरा होने की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. जिसकी वजह से आज दिल्ली से आने और जाने वाली 49 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं 13 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है और 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. ट्रेनों की आवाजाही रुकने से यात्रियों को काफी मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली 20 उड़ाने देरी से हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पंजाब, हरियणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर पश्चिम झारखंड के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रह सकता है. बिहार के कुछ जगहों पर और सब हिमालयन वेस्ट बंगाल, असम, मेघालय, नागालैण्ड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग जगहों पर मध्यम से घना कोहरा रह सकता है. दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा और उत्तर राजस्थान पर अलग-थलग जगहों पर शीत लहर और जमीनी ठंड रह सकती है.