चेन्नई: तमिलनाडु में सोमवार को कोविड-19 के 4,900 से अधिक नए मामले सामने आये जिससे राज्य में इसके कुल मामले बढ़कर 1.75 लाख से अधिक हो गए वहीं 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,551 हो गई. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई.
1,21,776 कोरना मरीज हुए ठीक
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 51,348 हो गई जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है. 3,861 मरीजों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,21,776 हो गई. राज्य में कोविड-19 के 4,985 नये मामले सामने आये जिससे यहां इसके कुल मामले बढ़कर 1,75,678 हो गए.
अब तक 19,84,579 नमूनों की जांच
संक्रमण से जान गंवाने वाले मरीजों में से 63 अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. सोमवार को कुल 52,087 नमूनों की जांच की गई जिससे अभी तक जांच हुए नमूनों की संख्या बढ़कर 19,84,579 हो गई.
चेन्नई से अधिक मामले
सामने आये नए मामलों में 2,435 मामले चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों चेंगलपेट, तिरुवल्लुर और कांचीपुरम से हैं.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली में पिछले 49 दिनों में पहली बार कोरोना के नए मामले 1000 से कम आए, श्रेय लेने की होड़ लगी