श्रीनगर: पूरे जम्मू-कश्मीर में करीब 18 महीने बाद 4G इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छे 370 हटाए जाने के समय से ही 4G इंटरनेट सेवा बंद थी. अब इस सेवा को बहाल कर दिया गया है.
आदेश के मुताबिक, ''जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट, प्रीपेड ग्राहकों के लिए अच्छी तरह से सत्यापन के बाद ही उपलब्ध होगा.''
4 जी सेवा बहाल किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ''4G मुबारक! अगस्त 2019 के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर को 4 जी मोबाइल डाटा मिला. देर आए दुरुस्त आए.''
पिछले साल अगस्त में दो जिलों में कश्मीर क्षेत्र में गांदेरबल और जम्मू क्षेत्र में उधमपुर में हाई स्पीड की मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गयी थी.
बता दें कि कि पांच अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया था. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों (जम्मू-कश्मीर और लद्दाख) में बांट दिया था.
कृषि कानून: लगातार चौथे दिन लोकसभा का कामकाज बाधित, राज्यसभा में हुई राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा