Historical Event on 4th October: आज 4 अक्टूबर है. अगर इतिहास के चश्मे से इस तारीख को देखेंगे तो आप जान जाएंगे कि यह दिन भारत के लिहाज से कितनी बड़ी घटना का गवाह रह चुका है. यह घटना भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में एक अहम दिन के तौर पर दर्ज है.


साल 1977 में इसी दिन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने के 16 घंटे के भीतर रिहा किया गया था. ये उन दिनों की बात है जब देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार थी और चौधरी चरण सिंह गृह मंत्री थे.


चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल की गई जीपों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप में इंदिरा गांधी को गिरफ्तार कर लिया गया और फिर सबूत न होने के कारण 16 घंटे बाद ही अदालत ने उन्हें रिहा करने का आदेश दिया.


4 अक्टूबर की ऐतिहासिक घटनाएं


अब भारत के नजरिये से अलग पूरी दुनिया के चश्मे से देखेंगे तो भी आपको 4 अक्टूबर कई ऐतिहासिक पलों को समेटे हुए नजर आएगा. चलिए आपको बताते हैं कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं.



  • 1535 : अंग्रेजी भाषा में पहली संपूर्ण बाइबल, जिसे माइल्स कोवरडेल ने तैयार किया था, छपकर तैयार हुई थी.

  • 1954 : मर्लिन मुनरो ने दुनिया के बेहतरीन बेसबाल खिलाड़ी जो डीमैगियो के साथ शादी के करीब नौ महीने बाद मानसिक यातना के आधार पर तलाक लेने का इरादा जाहिर किया था.

  • 1957 : सोवियत संघ ने पहला उपग्रह स्पूतनिक एक, अंतरिक्ष में रवाना किया. यहीं से अंतरिक्ष युग की शुरुआत हुई और तत्कालीन सोवियत संघ और अमेरिका के बीच एक नयी स्पर्धा शुरू हुई थी.

  • 1965: बीबीसी ने एशियाई आप्रवासियों के लिए पहली सेवा शुरू करने की अपनी योजना का ऐलान किया.

  • 1969 : चीन ने अपनी मुख्यभूमि के पश्चिमी क्षेत्र में हाइड्रोजन बम का परीक्षण करने का ऐलान किया. इसके साथ ही देश ने अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण पूरा किया.

  • 1977 : विदेश मंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिंदी में संबोधित किया. इससे पहले इस विश्व मंच पर किसी ने हिंदी में भाषण नहीं दिया था.

  • 1977 : भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को राजनीतिक भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने के 16 घंटे बाद रिहा किया गया.

  • 1992 : इज़राइल का एक 747 बोइंग विमान नीदरलैंड के एम्स्टरडम के बाहरी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त. जलता हुआ मलबा और पेट्रोल गिरने से कई लोगों की मौत.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Politics: 'साथ खड़े कुछ नेता भी पार्टी छोड़ देंगे', महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष का उद्धव ठाकरे पर तंज