गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017: कहीं एक लाख तो कहीं 170 वोटों से मिली जीत
गुजरात में बीजेपी जीत गई है. उसको 99 सीटें मिली हैं. कांग्रेस+ को 80 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. आपको बताते हैं 5 सबसे बड़ी और 5 सबसे छोटी जीतों के बारे में-
गुजरात विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2017: गुजरात में बीजेपी जीत गई है. उसको 99 सीटें मिली हैं. कांग्रेस+ को 80 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. मोदी और शाह ने इसे विकास की जीत बताया है वहीं राहुल गांधी ने हार को स्वीकार कर लिया है. आपको बताते हैं 5 सबसे बड़ी और 5 सबसे छोटी जीतों के बारे में-
पांच सबसे बड़ी जीत - अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया सीट से बीजेपी के भूपेन पटेल ने 1,17750 वोटों से कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत पटेल को हराया. - सूरत जिले की चौरयासी सीट से बीजेपी के जनकाना पटेल ने 1,10,819 वोटों से कांग्रेस के योगेश पटेल को हरा दिया. - सूरत जिले की मजूरा सीट से बीजेपी के हर्ष सांघवी ने 85,827 वोटों से कांग्रेस के अशोक कोठारी को हरा दिया. - अहमदाबाद जिले की एलिसब्रिज सीट से बीजेपी के राकेश शाह ने 85,205 वोटों से कांग्रेस के विजय दवे को हरा दिया. - सूरत जिले की कटारग्राम सीट से बीजेपी के विनोदभाई मराडिया ने 79,230 वोटों से कांग्रेस के जिग्नेश जीवाणी को हरा दिया.
पांच सबसे छोटी जीत - वलसाड जिले की कपराडा सीट से कांग्रेस के जीतूभाई चौधरी ने 170 वोटों से बीजेपी के मधुभाई राउत पर जीत दर्ज कराई. - पंचमहाल जिले की गोधरा सीट से बीजेपी के सीके रौलजी ने कांग्रेस के राजेंद्र सिंह परमार को 258 वोटों से हराया. - अहमदाबाद जिले की ढोलका सीट से बीजेपी के भूपेन सिंह ने कांग्रेस के अश्विन राठौड को 327 वोटों से हराया. - गांधीनगर जिले की मानसा सीट से कांग्रेस के सुरेश पटेल ने बीजेपी के अमित चौधरी को 524 वोटों से हरा दिया. - दांग जिले की दांग सीट से कांग्रेस के मंगलभाई गोवित ने बीजेपी के विजयभाई पटेल को 768 वोटों से हरा दिया.