नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले पांच दिनों में ही भारत में 1.39 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 2598 लोगों की मौत हो गई. देश में कुल 9 लाख 6 हजार संक्रमितों में से अबतक 2.61 फीसदी लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. हालांकि 63 फीसदी लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं. फिलहाल अभी 34 फीसदी लोग कोरोना से जूझ रहे हैं, उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.


5 दिनों का अपडेट




  • 10 जुलाई- केस: 26,506, मौत: 475

  • 11 जुलाई- केस: 27,114, मौत: 519

  • 12 जुलाई- केस: 28,637, मौत: 551

  • 13 जुलाई- केस: 28,701, मौत: 500

  • 14 जुलाई- केस: 28,498, मौत: 553


9 लाख पार कोरोना की मार
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नौ लाख के पार पहुंच गया है. देश में पहला केस 30 जनवरी को सामने आया था. इसके बाद 19 मई तक भारत में एक लाख केस हो गए. एक लाख केस होने में 111 दिन का समय लगा. इसके बाद अगले 15 दिन में एक लाख केस देश में और आ गए. 13 जून तक तीन लाख केस हो गए. 21 जून तक चार लाख केस हो गए. 27 जून तक पांच लाख केस हुए. 2 जुलाई तक आंकड़ा 6 लाख तक पहुंच गया. अगले 5 दिन में एक लाख नए केस आए और आंकड़ा 7 लाख पार हो गया. 11 जुलाई को कुल देश में आठ लाख केस हो गए. इसके बाद सिर्फ 3 दिनों में आज 14 जुलाई को देश में कुल संक्रमितों की संख्या 9 लाख से ज्यादा हो गई.


देश में संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों की एक वजह ये बताई जा रही है कि देश में कोरोना टेस्ट बढ़े स्तर पर हो रहे हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 13 जुलाई तक कोरोना के 1 करोड़ 20 लाख 92 हजार 503 सैंपल्स का टेस्ट किया जा चुका है. इनमें से 2,86,247 सैंपल्स का कल टेस्ट किया गया.


ये भी पढ़ें-