बेंगलूरु: मुंबई के बाद कल देर रात कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु के कुंभारा सांघा बिल्डिंग के कैलाश बार में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई. ये आग करीब रात ढाई बजे लगी. बार के पांचों कर्मचारियों की दम घुटने से मौत हो गई. दमकल की दो गाड़िया और एक राहत गाड़ी पहुंचने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
कहा जा रहा है कि जिस वक्त ये आग लगी थी, पांचों कर्मचारी अंदर सो रहे थे. आग इतनी भीषण थी कि धुएं से इनका दम घुट गया. कहा जा रहा है कि ये आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. हालांकि आग लगने के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है. बार में राहत-बचाव कार्य जारी है.
मुंबई के सिनेविस्टा स्टूडियो में आग, शूटिंग में व्यस्त 150 लोगों को सुरक्षित बचाया गया
एक दूसरे हादसे में 3 कर्मचारियों की मौत
वहीं कल यहां एक अपार्टमेंट में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की सफाई करते समय तीन कर्मचारियों की दम घुटने के कारण मौत हो गई. शहर के सोमासुंदरापलया के एक अपार्टमेंट के सीवेज ट्रीटमेंट संयंत्र के एक टैंक में जहरीली गैस होने की वजह से तीन कर्मचारी फंस गए थे.
टैंक में सबसे पहले अकेले एक कर्मचारी ने प्रवेश किया था और उसकी तरफ से मदद की गुहार लगाने के बाद दो अन्य कर्मचारी उसकी मदद को गए लेकिन उनकी भी मौत हो गई.