दिल्ली में 5 हत्याएं : केजरीवाल ने गृह मंत्रालय, उपराज्यपाल से कानून व्यवस्था पर गौर करने को कहा
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी की कानून और व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल गौर करने का आग्रह किया
नई दिल्ली: दिल्ली में ‘‘पिछले 24 घंटों’’ में पांच लोगों की हत्या पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल तथा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी की कानून और व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल गौर करने का आग्रह किया. बता दें कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के तहत आती है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पांच हत्याएं काफी गंभीर स्थिति हैं. मैं उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्री कार्यालय से अपील करता हूं कि वे राष्ट्रीय राजधानी की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर तत्काल गौर करें.’’ गुरुवार की रात से चार अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की हत्या कर दी गयी.
Five murders in Delhi in last 24 hours is an extremely serious situation. I appeal to @LtGovDelhi & @HMOIndia to urgently look into the law and order situation of the national capital
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2019
भलस्वा डेरी इलाके में अलग-अलग घटना में 42 साल के एक प्रॉपर्टी डीलर और 17 साल के एक लड़के की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और नंदपुरी में भी दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी हत्याएं निजी दुश्मनी के कारण हुयीं.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पुष्टि हुयी है कि ये हत्याएं व्यक्तिगत शत्रुता से संबंधित हैं. आरोपी पहले से ही पीड़ित से परिचित थे और कुछ मामलों में गिरफ्तारी भी हुयी है. कुल मिलाकर 2019 में जघन्य अपराधों में 10.5 प्रतिशत की कमी आयी है. आग्नेयास्त्रों का उपयोग करते हुए होने वाले अपराधों में 5.65 प्रतिशत तथा महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 11.5 प्रतिशत की कमी आयी है.’’
यह भी देखें