नई दिल्ली: देश में अपराधों की संख्या में भले ही कोई कमी ना आई हो लेकिन पुलिस बलों की संख्या में जरुर कमी आई है. गृह मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक पुलिस बल के लिए मंजूर 22.63 लाख पदों में से पांच लाख पद खाली पड़े हैं. देश के सभी राज्यों में पुलिस बलों के लिए मंजूर पदों की संख्या 22,63,222 है और इनमें से 17,61,200 पदों पर ही लोग तैनात हैं. कुल मंजूर पदों में से 5,02,022 पद खाली पड़े हैं. सबसे ज्यादा यानी 1.80 लाख पद उत्तर प्रदेश में खाली हैं. यहां के पुलिस बल के लिए मंजूर किए गए पदों की संख्या 3,64,200 है.
भारत के अन्य राज्यों में पुलिस बल के पदों की संख्या और खाली पद
- पश्चिम बंगाल में पुलिस बल के लिए मंजूर पदों की कुल संख्या 1,11,176 है और इनमें से लगभग 35 हजार पद खाली हैं.
- बिहार पुलिस बल में 1,12,554 मंजूर पदों में से लगभग 30,300 पद खाली पड़े हैं.
- कर्नाटक पुलिस बल के लिए मंजूर 1,07,053 पदों में से लगभग 25,500 पद खाली हैं.
- गुजरात पुलिस के लिए मंजूर किए गए पदों की संख्या 99,423 है लेकिन इसके 17,200 पद खाली पड़े हैं.
- तमिलनाडु में भी 1,35,830 मंजूर पदों में से लगभग 16,700 पद खाली पड़े हैं.
- झारखंड पुलिस के लिए मंजूर पदों की संख्या 73,713 है लेकिन इनमें से 15,400 पद खाली हैं.
- छत्तीसगढ़ के लिए मंजूर 68,099 पदों में से भी 8500 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं.
- 3. पटना नाव हादसे में 24 की मौत - अम्यूज़मेंट पार्क के मालिक और बोट ऑपरेटर पर केस दर्ज