पीएम मोदी के तीन साल: पांच बड़े फैसले जिसने डाला पूरे देश पर असर
नई दिल्ली : केंद्र में मोदी सरकार के तीन साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर देशभर में जश्न की तैयारी है. बीजेपी नेता बधाई दे रहे हैं और पीएम मोदी ने नया नारा दिया है. नारा है 'साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है...' ऐसे में पीएम मोदी यह नारा किस विश्वास पर दे रहे हैं यह जानना जरूरी है. पीएम मोदी ने कई बड़े फैसले किए हैं जिनमें से पांच फैसलों की चर्चा हम करेंगे. मोदी सरकार का दावा है कि सरकार के सभी फैसलों का जनता ने स्वागत किया है.
नोटबंदी :
8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री ने नोटबंदी का फैसला किया. शाम को यह फैसला सुनाया गया और वह लागू भी हो गया. इसमें 500 और एक हजार के पुराने नोट बंद कर दिए गए. कुछ दिनों बाद नए नोटों को लांच किया गया. इस दौरान देशभर में नकदी की किल्लत का सामना लोगों को करना पड़ा. लेकिन, इससे ज्यादा काला धन के कुबेरों के लिए यह फैसला महंगा पड़ा. हालांकि, विपक्ष ने दावा किया कि कैश के लिए लाइनों में लगे लोगों में से कई की मौतें हो गई हैं. सरकार ने तमाम विरोध के बाद भी फैसला वापस नहीं लिया. उत्तर प्रदे of modi govt, Modi Govt, Modi Govt 3 years, 3 year of modi government achievements, 3 year of modi government policies, Jan Dhan Yojna, Surgical Strike, Demonetisation, GST, swachh bharat abhiyan, BJP 3 yश सहित पांच राज्यों में चुनाव इस फैसले के बाद ही हुए और इसमें 4 राज्यों में बीजेपी की जीत हुई. बीजेपी का दावा है कि नोटबंदी के फैसले को देश ने स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें : तीन साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने दिया नया नारा, ‘साथ है, विश्वास है, हो रहा विकास है’
सर्जिकल स्ट्राइक :
पाकिस्तानी सेना की मदद से भारतीय सीमा में दाखिल हुए आतंकियों ने ऊरी में सेना के कैंप पर हमला किया. इस कायराना हमले में देश के 18 जवान शहीद हो गए. इसके बाद मोदी सरकार की ओर से 'सर्जिकल स्ट्राइक' कर के इसका करारा बदला लिया गया. भारतीय कमांडो पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसे. चार घंटों तक यहां आतंकियों पर वे काल बनकर टूटते रहे. 38 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया और फिर अपने देश में लौट आए. पाकिस्तान इससे बौखला गया. देश के अंदर भी इस पर राजनीति हुई और विपक्ष ने 'सूबत' मांगा. लेकिन, पूरे देश में इस फैसले पर लोगों ने वाहवाही ही की. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा रही.
जीएसटी :
जीएसटी यानि गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स अब देश में हकीकत बनने ही जा रहा है. इसके लागू होते ही अलग-अलग टैक्स के जंजाल से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी. जीएसटी भी मोदी सरकार का एक बड़ा फैसला माना जा रहा है. इसके आने से बहुत सी चीजें सस्ती हो जाएंगी. हालांकि, कुछ चीजों के दाम भी बढ़ सकते हैं. देश के हर हिस्से में इसका असर पड़ेगा. गौरतलब है कि वर्तमान समय में एक सामान पर केंद्र और राज्यों के मिलाकर कुल 18 टैक्स हैं. लेकिन, जैसे ही नई व्यवस्था लागू होगी यह सभी टैक्स नहीं लगेंगे. लोगों को सिर्फ जीएसटी ही देना होगा.
यह भी पढ़ें : असम पहुंचे पीएम मोदी, एशिया के सबसे लंबे पुल ‘ढोला सदिया’ का उद्घाटन किया
बजट का समय बदला :
देश की संसद में बजट का पेश होना एक बड़ा इवेंट होता है. सालों से यह परंपरा चलती आई है. आम बजट और रेल बजट का समय भी लगभग तय ही रहता है. यह फरवरी के आखिरी सप्ताह में पेश होता था. लेकिन, मोदी सरकार ने इसका समय बदल कर फरवरी के पहले सप्ताह में कर दिया. इसके साथ ही रेल बजट को भी आम बजट में ही जोड़ दिया गया. जबकि, सन 1924 से दोनों बजट अलग-अलग पेश होते आए थे. गौरतलब है कि सन 1921 में सरकार के बजट का करीब तीन चौथाई हिस्सा रेलवे पर खर्च होता था. जबकि आज स्थिति बदल गई है और बजट का 15 फीसदी हिस्सा ही रेलवे का होता है. सरकार की ओर से यह बड़ा फैसला था.
स्वच्छ भारत अभियान:
मोदी सरकार के जरिए शुरू किया गया ये एक राष्ट्रीय अभियान है. इस अभियान का मकसद गलियों, सड़कों और सरकारी भवनों, दफ्तरों, सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा करना है. मोदी सरकार ने महात्मा गांधी के जन्मदिन के मौके पर 2 अक्टूबर 2014 में इसकी शुरुआत की. मोदी का आह्वान है कि बापू की 150वीं जन्मशताब्दी से पहले-पहले भारत को पूरी तरह से स्वच्छ कर लिया जाए. इस अभियान के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वच्छता को लेकर अलग-अलग योजनाएं भी बनाई गई हैं. इस मिशन के तहत पर्यटन स्थलों, बाज़ारों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों जैसे प्रमुख स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय के निर्माण पर जोर दिया गया है. इसी तरह अलग अलग जरूरत के हिसाब से समुदायिक शौचालय, सार्वजनिक शौचालय, व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के निर्णाण का लक्ष्य रखा गया है.