एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान: कोरोना संक्रमण से पांच और मौतें, 38 नए मामले सामने आए
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 82 हो गई है. वहीं 38 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या भी बढ़कर 3,099 हो गई है.
जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मंगलवार को 5 और लोगों की मौत हो गई है. जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 82 हो गई. इस बीच 38 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या भी बढ़कर 3,099 हो गई है.
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में 5 और संक्रमितों की मौत हुई है. इससे जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 49 हो गई. वहीं पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 82 पहुंच गई है. अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी ना किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे.
इस बीच राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 38 नये मामले आए जिनमें जयपुर में 14, चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 8, जोधपुर में 4, टोंक में 2 और भरतपुर में 1 मामला शामिल है. इससे राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,099 और जयपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 1036 हो गई है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.ये भी पढ़े.
यूपी: सीएम योगी बोले- 14 लाख मनरेगा मजदूरों को दिया गया काम, 6.5 लाख प्रवासी मजदूरों पर भी खास ध्यान
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कौन जा सकता है घर, कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन? पूरा तरीका समझिए
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement