एक्सप्लोरर
Madhya Pradesh: पन्ना जिले की खदानों से फिर मिले 5 डायमंड, 60 लाख से अधिक है कीमत
M.P. : पन्ना जिले में अलग -अलग खदानो से 5 बेशकीमती हीरे मिले है, जिन्हें वहां के कार्यालय में जमा करा दिया गया है. इन हीरो की नीलामी 18 अक्टूबर को होगी.
![Madhya Pradesh: पन्ना जिले की खदानों से फिर मिले 5 डायमंड, 60 लाख से अधिक है कीमत 5 more diamonds found in mines of Panna district, prices are more than 60 lakhs Madhya Pradesh: पन्ना जिले की खदानों से फिर मिले 5 डायमंड, 60 लाख से अधिक है कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/b151d03f970d876651ecc7f682996bed1664535565840398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतीकात्मक तस्वीर
Diamond In Panna District: मध्य प्रदेश में 'हीरे की नगरी' के नाम से पूरे देश और दुनिया में मशहूर पन्ना जिले में गुरुवार को अलग-अलग खदानों से एक बार फिर 5 बेशकीमती हीरे मिले हैं. इन हीरों को वहां के कार्यालय में जमा करा दिया गया है. इन 15 हीरो का वजन करीब 18 कैरेट 82 सेंट बताया जा रहा है. हालांकि इस जिले में बीते कुछ महीनों से खदानों में उत्पादन ठप पड़ा हुआ था, लेकिन इस समय मानों जिले के खदानों में हीरों की बारिश ही हो रही हैं. यहां पर बीते 2 दिनों के भीतर कुल 15 हीरे मिले हैं.
किसको कितने कैरेट का मिला हीरा
वहां के कल्लू सोनकर को पट्टी खदान में 6.81 कैरेट का हीरा मिला है. इसके अलावा राजा बाई को 1.77 कैरेट का हीरा, राजेश जैन को 2.28 कैरेट का हीरा मिला, राहुल अग्रवाल को पट्टी खदान क्षेत्र में 4.32 कैरेट का हीरा मिला है. वही प्रकाश को 3.64 कैरेट वजन का हीरा जरुआ पुर के निजी खदान से मिला है. हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि सभी हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं और मार्केट में इनकी अच्छी खासी कीमत मिलोगी.
60 लाख से भी ज्यादे है हीरे की कीमत
पन्ना जिले में मौजूद हीरा कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि कल्लू सोनकर को मिले 6.81 कैरेट हीरे की कीमत करीब 60 लाख रुपये है. इस हीरे की कीमत नीलामी के दौरान इसकी कीमत और भी बढ़ सकती है. इन हीरो की नीलामी अगले महीने के 18 तारीख को होने वाली है.
हर साल मिलते हैं हीरे
पन्ना जिले के मनोरा गांव के सरपंच प्रकाश का कहना है कि वह हर साल भाग्यशाली रहता है. पिछले साल उसको 5 हीरे मिले थे, जो 27 लाख में बिके थे. उसने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिछले 3 सालों से खदानों को लीज पर ले रहा है.
ये भी पढ़ें :
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)