रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में दो महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं इस दौरान दो पुलिस कर्मी भी शहीद हुए हैं.
दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरगुम गांव के जंगल में पुलिस और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो महिला नक्सली समेत पांच नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं दो पुलिस कर्मी भी शहीद हुए हैं. घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया के अरनपुर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर क्षेत्र में पुलिस दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था. दल जब बुरगुम गांव के दोरेपारा के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में डीआरजी के सिपाही निर्मल नेताम और गोपनीय सैनिक सुकराम गावडे शहीद हो गए. वहीं दो पुलिस उप निरीक्षक संग्राम सिंह और डोगेंद्र पार्ते तथा सिपाही मुकेश टाटी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि नक्सलियों की गोलीबारी के बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की तब लगभग एक घंटे तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए.
बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां दो महिला नक्सली मलांगिर एरिया कमेटी की सचिव और दरभा डिविजनल कमेटी की सदस्य पल्ले तथा मलांगिर एरिया कमेटी की सदस्य विज्जे समेत पांच नक्सलियों का शव बरामद किया गया. पुलिस ने घटना स्थल से एक एके 47 रायफल और एक इंसास रायफल भी बरामद किया है. वहीं एक घायल नक्सली को गिरफतार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि महिला नक्सली पल्ले के सर पर आठ लाख रूपए का तथा विज्जे के सर पर पांच लाख रूपए का ईनाम घोषित है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल रवाना किया गया और घायल जवानों और शवों को बाहर निकाला गया. घायल पुलिस कर्मियों और नक्सली को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि अन्य नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है. घटनास्थल में भारी मात्रा में खून के निशान पाए गए हैं. जिससे इस घटना में कई अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना जताई गई है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल लगातार क्षेत्र में खोजी अभियान में है.