मुंबई: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के 5 करीबी लोगों का एक साथ ट्रांसफर किया गया है. 2 DCP, 2 ACP और एक महिला इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है. बता दें, इन सभी पर परमबीर सिंह के साथ मिलकर वसूली करने का आरोप लगा है.



  1. डीसीपी डिटेक्शन अकबर पठान

  2. पराग मनेरे डीसीपी EOW

  3. संजय पाटिल एसीपी

  4. श्रीकांत शिंदे एसीपी

  5. आशा कोंकरे, इंस्पेक्टर


इन सभी लोगों पर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में परमबीर सिंह के साथ मिलकर वसूली का आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. साथ ही ठाणे शहर के कोपरी में दर्ज एफआईआर में परमबीर सिंह के साथ पराग मनेरे का नाम भी शामिल है. इसी मामले में सभी 5 लोगों को लोकल आर्म्स विभाग जिसे साइड पोस्टिंग विभाग भी माना जाता है वहा भेज दिया गया है.


क्या है मामला?


बता दें शिकायतकर्ता राधेश्याम अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि उनके खिलाफ फर्जी मामला दर्ज किया गया था और उनसे करीब 15 करोड़ की मांग की गयी थी. कहा गया था इन पैसों के बाद उन पर कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. आरोप यह भी लगाए गए कि ये सब साल 2016 से चल रहा था. बिल्डर ने अपनी शिकायत में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त और अन्य का नाम लिया है.


उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 387, 388, 389, 403, 409, 420, 423, 464, 465, 467, 468, 471, 120 (b), 166, 167, 177, 181, 182, 193, 195,  203, 211, 209, 210, 347, 109, 110, 111,113 के तहत दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में बिल्डर के दो साझेदारों सुनील जैन और संजय पूर्णिमा को मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों पुलिसवाले नहीं हैं.


यह भी पढ़ें.


पंजाब के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में खत्म होगी गुटबाजी, आलाकमान ने उठाये ये कदम


कर्नाटक में मुख्यमंत्री के साथ तीन उप मुख्यमंत्री लेंगे शपथ, जानें- बसवराज बोम्मई को चुने जाने के पीछे की पूरी कहानी