बंगाल: बीजेपी के रथ में तोड़फोड़ मामले में 5 लोग हिरासत में लिए गए, TMC से बताया जा रहा है संबंध
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान वाली रात कोलकाता में हिंसा की पहली घटना हुई थी. उस रात करीब 11 बजे कुछ लोग पहुंचे और परिवर्तन रथों पर हमला बोल दिया.
कोलकाता: बंगाल के फूलबगान में बीजेपी के रथ में तोड़फोड़ के मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी लोग TMC से जुड़े बताए जा रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ियों और उसमें लगी एलईडी टीवी में जबरदस्त तोड़फोड़ की है. इसके बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस मामले में शिकायत की थी.
बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा था, "आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने बिना डर के रात 11 बजे बीजेपी के कडापारा (कोलकाता) गोडाउन्न में घुसकर LED गाड़ियां फोड़ी. LED भी खोलकर ले गए. शायद गुंडो ने चुनाव आयोग को चुनोती दी है."
आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने बिना डर के रात 11 बजे भाजपा के काड़पारा (कोलकाता) गोडाउन्न में घुसकर LED गाड़ियाँ फोड़ी और LED भी खोलकर ले गए |
शायद गुंडो ने चुनाव आयोग को चुनोती दी है । @AmitShah pic.twitter.com/Vr3a5gw7KB — Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) February 26, 2021
चुनाव आयोग ने इस हिंसा वाले दिन ही पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान किया था. बंगाल की 294 सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा. 8 चरणों में चुनाव कराने के पीछे मकसद ये हे कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान हिंसा की घटनाओं पर रोक लगाई जाए. लेकिन बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी रस्साकशी में बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं.
पश्चिम बंगाल में पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें-