Delhi Pitampura Fire: दिल्ली के पीतमपुरा में भीषण हादसा, घर में आग लगने से 5 लोगों की मौत, रूम हीटर बना वजह?
Pitampura Fire: दिल्ली के पीतमपुरा में एक घर में आग लगने के हादसे में पांच लोगों की जान चली गई. शॉर्ट सर्किट या रूम हीटर की वजह से आग लगने का शक जताया जा रहा है.
Fire In Pitampura: दिल्ली के पीतमपुरा में गुरुवार (18 जनवरी) को एक घर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है. आग शाम को लगी थी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जान गंवाने वाले पांच लोगों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं थीं. पुलिस ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी वह चार मंजिला है. पहली और दूसरी मंजिल पर आग लगी थी.
इमारत में रिहायशी है और अलग-अलग परिवार इसमें रहते हैं. पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉट सर्किट या रूम हीटर की वजह से आग लगने का शक है.
रात आठ बजे मिली थी आग लगने की सूचना- अग्निशमन अधिकारी
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति लापता है. अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि पीतमपुरा के जिला परिषद ब्लॉक से रात आठ बजे आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को काम पर लगाया गया.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है.
चलती कार में लगी आग लगने से महिला की संदिग्ध मौत
आग लगने के हादसे की एक और खबर सामने आई है. गुरुवार (18 जनवरी) को राजस्थान के पाली जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में एक चलती कार के पिछले हिस्से में आग लग जाने से एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई. कार चालक पति सुरक्षित बच गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, थाना अधिकारी झब्बर सिंह ने बताया कि कार चालक अशोक पटेल (30) अपनी पत्नी परमेश्वरी पटेल (26) के साथ सेंदा गांव के पास आजणी माता के मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान अचानक कार के पिछले हिस्से में आग लग गई जिससे महिला की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का अधजला शव कार की पीछे वाली सीट पर पाया गया. उन्होंने बताया कि परमेश्वरी के पिता से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सुबह ही वह पीहर से अपने पति के पास गई थी.
उन्होंने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर जोधपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए बांगड अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि महिला की मौत के बारे में वास्तविक कारणों का खुलासा एफएसएल की रिपोर्ट और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल सकेगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. उनके अनुसार कार चालक पति से पूछताछ की जा रही है.
(भाषा इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें- Rajouri Blast: जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में LoC के पास विस्फोट, 3 जवान घायल, एक की हालत गंभीर