आईआईटी इंदौर में कोरोना वायरस से 5 लोग हुए संक्रमित, 25 नवंबर तक रोका गया लैब का कार्य
कोविड-19 के प्रकोप के चलते आईआईटी प्रशासन ने बी.टेक. पाठ्यक्रम के नए बैच का ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित किया
इंदौरः देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में तो स्थिति काफी विकट होती जा रही है. इसी बीच भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के परिसर में हाल के दिनों में पांच लोग संक्रमित मिले हैं. इसके चलते आईआईटी प्रशासन ने पीएचडी विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला कार्य स्थगित कर दिया है.
आईआईटी इंदौर के प्रवक्ता सुनील कुमार ने मरीजों का विशिष्ट ब्योरा दिए बगैर शुक्रवार को कहा, "हमारे परिसर में पिछले 11 दिन के भीतर पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसके बाद हमने पीएचडी विद्यार्थियों के लिए प्रयोगशाला कार्य 25 नवंबर तक स्थगित कर दिया है.’’
उन्होंने बताया कि आईआईटी प्रशासन 25 नवंबर के बाद प्रयोगशालाएं खोलने के विषय में स्थिति की समीक्षा कर उचित निर्णय लेगा. कुमार ने बताया कि आईआईटी इंदौर के बी.टेक., एम.टेक. और अन्य नियमित पाठ्यक्रमों की कक्षाएं काफी पहले से ऑनलाइन चल रही हैं और विद्यार्थी अपने घरों से ही इनमें शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के चलते आईआईटी प्रशासन ने बी.टेक. पाठ्यक्रम के नए बैच का ‘ओरिएंटेशन’ कार्यक्रम गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित किया. इस पाठ्यक्रम के अलग-अलग संकायों में दाखिले के लिए 351 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है. गौरतलब है कि इंदौर राज्य में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है.
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले जिले में 24 मार्च से लेकर 19 नवंबर तक इस महामारी के कुल 36,623 मरीज मिले हैं. इनमें से 726 मरीजों की मौत हो चुकी है. नए मरीजों के हालिया आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण फिर रफ्तार पकड़ रहा है. अधिकारियों ने कहा कि मौजूदा हालात के मद्देनजर प्रशासन इस महामारी की रोकथाम के प्रयास तेज कर रहा है.