देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना के एक करोड़ 33 लाख 58 हजार 805 केस हैं और हैरानी की बात यह है कि इन मामलों में सिर्फ पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.23 प्रतिशत है. केंद्र सरकार के नए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल ऐसे राज्य हैं जहां देश के कुल कोरोना पीड़ितों में 72.23 पीड़ित यहीं हैं. इस प्रकार देश में संक्रमितों की संख्या करीब साढ़े छह महीने बाद एक बार फिर 10 लाख का आंकड़ा पार कर गई है.


45 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ 10 जिलों में


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि देश में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 10,46,631 हैं. इनमें 45.65 एक्टिव केस देश के सिर्फ 10 जिलों में हैं. ये जिले हैं- पुणे,  मुंबई, ठाणे, नागपुर, बेंगलुरु शहरी, नासिक, दिल्ली, रायपुर,  दुर्ग और औरंगाबाद. इन जिलों में संक्रमण की दर 7.93 प्रतिशत हैं. दूसरी तरफ देश में रोजाना कोविड-19 संक्रमित मरीजों की कुल संख्या का 82.82 फीसदी संक्रमित मरीज सिर्फ 10 राज्यों से आते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दस राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में कोविड-19 के रोज आ रहे मामले तेजी से बढ़े हैं और इन राज्यों में संक्रमण के कुल मामलों के 82.82 प्रतिशत मामले हैं.


अकेले महाराष्ट्र में आधे एक्टिव केस 


पिछले 24 घंटे में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67,023 हो गई है. देश में कुल एक्टिव केस के मामले में अकेले महाराष्ट्र की हिस्सेदारी आधी से ज्यादा है. कुल एक्टिव केस में महाराष्ट्र में 51.23 प्रतिशत एक्टिव केसेज हैं. महाराष्ट्र में शनिवार को सबसे अधिक 58,993 नए मामले सामने आए। इसके बाद छत्तीसगढ़ में 11,447 जबकि उत्तर प्रदेश में 9,587 नए मामले आए. भारत में अब तक 1,19,90,859 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.


10 राज्यों में 87 प्रतिशत मौतें 


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में 794 लोगों की मौत हो गई.  मौत के 86.78 प्रतिशत मामले 10 राज्यों में आए. महाराष्ट्र में सबसे अधिक 301 लोगों की मौत हुई. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 91 लोगों की मौत हुई. मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोविड-19 से मौत का कोई मामला नहीं आया. इनमें पुडुचेरी, लद्दाख, दमन और दीव, दादर और नगर हवेली, नगालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, सिक्किम, मिजोरम, मणिपुर, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप तथा अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं.


10 करोड़ वैक्सीन की खुराकें दी चुकीं


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की 9.80 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में अब तक जितने टीके लगाए गए हैं उनमें से 60.62 प्रतिशत टीके महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल में लगाए गए. करीब 54.80 लाख हेल्थ वर्कर को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक दी चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 34 लाख वैक्सीन की खुराकें लोगों को दी गई है. 


ये भी पढ़ें-


सीएम योगी ने कोरोना की रोकथाम के लिए सख्‍ती और नाइट कर्फ्यू के दिए निर्देश, बोले- सतर्कता और सावधानी है जरूरी


देशभर में आज से शुरू होगा 'टीका उत्सव', ज्यादा से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य