नई दिल्ली: कांग्रेस सहित 18 दलों ने उप राष्ट्रपति पद के लिए गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. सभी पार्टियों ने सर्वसम्मति से पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर और महात्मा गांधी के पड़पोते गोपाल कृष्णा गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित किया.


गोपाल कृष्ण गांधी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आइए जानतें हैं कि कौन हैं गोपाल कृष्णा गांधी?




  • गोपाल कृष्ण गांधी का जन्म 22, 1946 को हुआ.

  • वो महात्मा गांधी के पड़पोते हैं.

  • गांधी रिटार्यड आईएएस अधिकारी और राजनयिक हैं. साल 2004 से 2009 के बीच वो पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे.

  • बतौर आईएएस अधिकारी, वो भारत के राष्ट्रपति के सचिव रहे. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के राजदूत रहे. इसके अलावा कई प्रशासनिक और राजनयिक पदों पर रहे.

  • गांधी अशोक यूवर्सिटी में पढ़ाते हैं, जहां वो इतिहास और राजनीति के प्रोफेसर हैं.


आपको बता दें कि पांच अगस्त को उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा और वोटों की गिनती भी उसी दिन यानि पांच अगस्त को ही होगी.