अहमदाबाद: केंद्रीय वित्त मंत्री के मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन (सीईए) ने शुक्रवार को साल 2025 तक देश को पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर वाली विशाल अर्थव्यवस्था में बदलने का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि यह उच्च लक्ष्य "निश्चित रूप से प्राप्त करने योग्य है."


उनका यह बयान लगातार घटते वृद्धि के आंकड़ों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर गहराते संकटों के बीच आया है. इन संकटों में चेतावनी दी गई है कि 2008 में अमेरिका में सब-प्राइम संकट के कारण आई मंदी की तुलना में दुनिया कहीं अधिक गहरी मंदी का शिकार हो सकती है.


यह बयान ऐसे समय में भी आया है जबकि कॉरपोरेट बिक्री और लाभ कम हो रहे हैं और इसकी छाया बैंकिंग क्षेत्र में गहराते संकट में भी दिखती है. सीईए ने कहा, "2025 के लिए पांच ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य निश्चित रूप से प्राप्त करने योग्य है." उन्होंने इस सिद्धांत में विश्वास व्यक्त किया है कि अगर लक्ष्य को 10 से 15 फीसदी बढ़ा दिया जाए तो इससे अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने में मदद मिलती है.


भारतीय सेना ने करगिल युद्ध में क्यों नहीं पार की LoC ? देखिए ये रिपोर्ट | Master Stroke Full Episode