अकेले फ्लाइट से दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचा 5 साल का बच्चा, तीन महीने बाद मां से मिला
दो महीने से भी लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन में देश के सभी एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी गई थी. अब 25 मई से हवाई सेवा भी बहाल कर दी गई है.
![अकेले फ्लाइट से दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचा 5 साल का बच्चा, तीन महीने बाद मां से मिला 5-year-old Vivaan Sharma, travelled alone from Delhi to Bengaluru अकेले फ्लाइट से दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचा 5 साल का बच्चा, तीन महीने बाद मां से मिला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/25191317/vivaan-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बेंगलुरु: देश में लॉकडाउन के बीच अब आज से घरेलू विमानों की सेवा भी बहाल हो गई है. कई यात्री फ्लाइट से अपने घर पहुंच चुके हैं. इसी बीच एक पांच का बच्चा भी अकेले फ्लाइट से दिल्ली से बेंगलुरु ट्रेवल कर अपनी मां के पास पहुंच गया. वह तीन महीनों से दिल्ली में अपने दादा-दादी के पास था. लॉकडाउन की वजह से मां के पास नहीं जा पा रहा था.
पांच साल के बच्चे का नाम विहान शर्मा है. विहान की मां मंजीश शर्मा बेटे को लेने एयरपोर्ट पहुंची थी. विहान की मास्क-ग्लव्स पहने और हाथ में स्पेशल कैटेगरी का स्टीकर लिए तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
घरेलू विमान सेवाओं के लिए गाइडलाइंस दो महीने से भी लंबे समय से चले आ रहे लॉकडाउन में देश के सभी एयरपोर्ट से उड़ानें रद्द कर दी गई थी. अब 25 मई से हवाई सेवा भी बहाल कर दी गई है. लेकिन यात्रियों के लिए कुछ गाइडलाइन भी जारी की गई हैं, जिनका यात्रियों को ध्यान रखना होगा.
- घरेलू यात्रा के लिए पैसेंजर्स को 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी है
- सभी पैसेंजर्स को मास्क और ग्लव्स को पहनना जरूरी होगा
- एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर एंट्री होगी
- यात्रियों को अपनी पर्सनल गाड़ी या आधिकृत टैक्सी सर्विस का उपयोग करना होगा
- यात्रियों को ट्रॉली के उपयोग को कम से कम करना होगा
- यात्रियों को बिना लाइन के बोर्डिंग पास मिलेगा
- 14 साल से अधिक उम्र वाले पैसेंजर्स के लिए फोन में आरोग्य सेतु ऐप जरूरी है. आरोग्य सेतु में अगर ग्रीन नहीं दिखा तो एंट्री नहीं मिल पाएगी
ये भी पढ़ें-
विमान से आने वाले यात्रियों के लिए राज्यों के नियम अलग-अलग, जानें कहां क्या करना होगा?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)