नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दलित समुदाय के पचास लोगों ने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने का ऐलान किया है. इस्लाम अपनाने वाले इन लोगों का आरोप है कि योगी सरकार में दलितों पर अत्य़ाचार हो रहा है इसी लिए वो इस्लाम अपनाने जा रहे हैं.


आरोप के मुताबिक सहारनपुर और संभल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दलितों पर अत्य़ाचार किया है जिसके बाद इनका बीजेपी और हिंदू धर्म से मोहभंग हो गया है. दलित समुदाय से जुड़े इन लोगों ने अपने घर में रखीं देवी देवताओं की प्रतिमाओं को भी नदी में प्रवाहित कर दिया.


दलित समुदाय के इन लोगों का कहना है कि इन्हें केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार से काफी उम्मीद थी लेकिन अब ये दोनों सरकारों को दलित विरोधी करार दे रहे हैं.


दलित समुदाय के इस बगावती तेवर की खबर पाकर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ता इनको मनाने के लिए पहुंचे थे लेकिन ये लोग हिंदू धर्म छोड़ने के अपने फैसले से पीछे नहीं हटे.