बेंगलुरु: देश में जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच कर्नाटक से एक बेहद अजीब खबर सामने आई है. यहां के तुमकुरू गांव में एक चरवाहे के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद 50 भेड़ और बकरियों को क्वरंटाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि जानवरों को पिछले कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. अधिकारियों का कहना है कि इस खबर के सामने आने के बाद से गांव वालों में दहशत फैल गई है.


मंगलवार को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) पहने हुए पशुपालन विभाग के अधिकारी खेत में पहुँचे और कोरोना टेस्ट के लिए जानवरों के सैंपल लिए. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक जानवरों में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. हालांकि, उन्होंने जानवरों के नमूने ले लिए हैं और उनको कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया गया है.






जानवरों में इस वायरस की संभावना शून्य है- अधिकारी


तुमकुर पशुपालन विभाग के उप निदेशक केजी नंदीश ने बताया कि भेड़ और बकरियों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, लेकिन इस मौसम में यह समस्या आम है. जानवरों में इस वायरस की संभावना शून्य है. आज तक इसका कोई भी रिकॉर्ड नहीं है. चरवाहा पॉजिटिव पाया गया है और जानवरों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है, इसलिए हमनें कुछ जानवरों के सैंपल ले लिए हैं और उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए भेज दिया है.


कर्नाटक में 15 हजार के पार है कोरोना संक्रमितों की संख्या


उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में कोरोना के अब तक 15 हजार 242 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें सात हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. वहीं इस संक्रमण से राज्य में 246 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की खबर यह है कि 7,918 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 


पंजाब: हाई कोर्ट ने अभिभावकों को दिया बड़ा झटका, कहा- स्कूल ले सकते हैं फीस


पीएम गरीब कल्याण योजना के लिए योग्य कौन हैं, कैसे रजिस्टर कर सकते हैं और कैसे मिलेगा राशन? जानिए सबकुछ