गुरूग्राम: दिल्ली के पास गुरुग्राम के सेक्टर 21 में एक जनरल स्टोर में तीन बदमाश घुस गए और कोल्ड ड्रिंक मांगने के बहाने दुकानदार को लूट लिया. घटना बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे की है जब दुकान के मालिक दुकान बंद कर रहे थे. दुकानदार जैसे ही कोल्ड ड्रिंक देने के लिए मुड़े एक बदमाश ने उनपर पिस्तौल तान दी और बाकी दोनों ने लूटपाट शुरू कर दी.




बदमाशों ने कैश बॉक्स में रखे करीब 50 हजार रुपये लूट लिए गए. इसके बाद गनपॉइंट पर ही दुकानदार की अंगूठियां और सोने की चेन उतरवा ली गई. इसके बाद बदमाश फरार हो गए. लूट की पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.





एसएचओ प्रवीन मलिक ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली है. एरिया में तीनों युवकों की कद-काठी से मिलने वालों की पहचान की जा रही है.