Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग के गेट नम्बर 1 के बाहर एक व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश की है. पीसीआर वैन घायल व्यक्ति को आरएमएल अस्पताल लेकर गई है. पुलिस फिलहाल मामले की तलाश में जुटी है. व्यक्ति ने आत्मदाह की कोशिश क्यों की फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है.


सुप्रीम कोर्ट की नई बिल्डिंग के गेट पर हुई इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक व्यक्ति की पहचान राजभर गुप्ता के रूप में हुई है, जो नोएडा का रहने वाला है. घटना के संबंध में ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.