कर्नाटक: ग्राहकों की हुई चांदी, ATM से निकले 100 की जगह 500 रुपये के नोट
कर्नाटक के मदिकरी में कैनरा बैंक के एटीएम से 100 रुपये की जगह 500 रुपये के नोट निकले. हालांकि बैंक ने ग्राहकों से सारे रुपये वसूल लिए.
बेंगलुरु: बेंगलुरु से 268 किलोमीटर दूर मदिकरी में एक अजीब घटना घटी जो कई ग्राहकों के लिए किसी लॉटरी से कम नहीं थी. दरअसल यहां स्थित कैनरा बैंक के एक एटीएम से 100 रुपये की जगह 500 रुपये के नोट निकलने लगे. कुछ समय बाद यहां ग्राहकों की लाइन लग गई. इस एटीएम से कुल एक लाख 70 हजार रुपये निकाले गए.
कर्नाटक के मदिकरी में कैनरा बैंक के एटीएम से 100 रुपये की जगह 500 रुपये के नोट निकलने के बाद किसी ने इसकी सूचना बैंक को दी. बैंक के अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में रुपये डालने वाली एजेंसी की गलती से ऐसा हुआ है.
एजेंसी ने 100 रुपये के नोट वाली ट्रे में 500 रुपये के नोट रख दिए. इसके बाद जिस भी ग्राहक ने 100 रुपये का नोट निकाला होगा तो उसे एटीएम ने 500 रुपये का नोट दिया.
पुलिस अधिकारी सुमन डी पेन्नेकर ने बताया कि इस घटना के बाद कैनरा बैंक ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं की और अपने स्तर पर ही जिन लोगों ने रुपये निकाले थे उनसे रुपये वसूलने लगे. बैंक ने कई लोगों से रुपये वसूल भी लिए लेकिन दो लोगों से करीब 65000 वसूलना बाकी थे.
पुलिस के मुताबिक उन ग्राहकों का कहना था इसमें बैंक की गलती है और रुपये देने से इनकार कर दिया. बाद में दोनों ग्राहकों के साथ समझाइश करने के बाद उन्होंने 65000 रुपये लौटा दिए. जिसके बाद बैंक ने सारे रुपये वसूल लिए.
ये भी पढ़ें
कोलकाता: आज फिर होगी पीएम मोदी और ममता बनर्जी की मुलाकात, CAA पर पीएम ने दिल्ली आकर बात करने को कहा अनुराग कश्यप ने 'मसान' के लिए अखिलेश सरकार से लिए थे 2 करोड़ रुपये: भाजपा