(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'500 साल पुरानी गुलामी...' प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद बोले सीएम हिमंत बिस्व सरमा
Himanta Biswa Sarma: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सीएम हिमंत बिस्व सरमा कहा कि फिलहाल देश में राम का माहौल है और यही माहौल आगे भी रहेगा.
Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में सोमवार (22 जनवरी) को संपन्न हुए रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत को एक नई सुबह देखने का मौका मिला.
सीएम सरमा ने कहा, ''500 साल पुरानी गुलामी खत्म हो गई है. देश ने यह दिखाया कि भारत में सबकुछ संभव है. पीएम मोदी के नेतृत्व में पांच सौ साल बाद लोगों को नई सुबह देखने का सौभाग्य मिला है. मेरा विश्वास से आज से भारत में राम राज्य की शुरुआत होगी और राम राज्य के साथ-साथ भारत विश्व गुरू भी बनेगा." उन्होंने मीडिया से कहा कि देश में अभी राम का माहौल है और मुझे विश्वास है कि आगे भी राम का माहौल रहेगा.
पीएम मोदी ने पूरे किए अनुष्ठान
इससे पहले सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन किया गया. इसके बाद पीएम मोदी ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में पूजा की. इस दौरान उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा से संबंधित सभी अनुष्ठान पूरे किए.
ऐतिहासिक पल की साक्षी बनी देश की हस्तियां
इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत भी मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रहे. वहीं, मनोरंजन, क्रिकेट और उद्योग जगत के सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने. इसके अलावा समारोह में बड़ी संख्या में साधु-संत भी शामिल हुए.
'राम आ गए हैं'
समारोह के बाद पीएम मोदी ने भगवान राम को साष्टांग प्रणाम किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "अब हमारे रामलला टेंट में नहीं रहेंगे. वह अब इस दिव्य मंदिर में रहेंगे. आज हमारे राम आ गए हैं. मेरा पक्का विश्वास और अपार श्रद्धा है कि जो घटित हुआ है, इसकी अनुभूति देश के, विश्व के कोने-कोने में रामभक्तों को हो रही होगी."
यह भी पढ़ें- Ram Mandir Celebration: राम मंदिर के उद्घाटन के बाद दिवाली जैसा माहौल, रोशनी से नहाए शहर के शहर