वंदे भारत एक्सप्रेस में खराब खाना सप्लाई करने वाले फाइव स्टार होटल पर 50,000 रुपये का जुर्माना
आज आईआरसीटीसी ने वंदे भारत एक्सप्रेस में खाना सप्लाई करने वाले लैंड मार्क होटल पर 50,000 का जुर्माना लगाया है. नौ जून को इसके खाने को लेकर शिकायत मिली थी.
नई दिल्लीः देश की सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस में खराब खाने की शिकायत पर खाना सप्लाई करने वाले फाइव स्टार होटल पर जुर्माना लगाया गया है. वन्दे भारत एक्सप्रेस को रेलवे की शान कहा जाता है जिसे हरी झंडी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई थी.
रविवार 9 जून को वाराणसी से दिल्ली आ रही वन्दे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों ने खाने में बदबू की शिकायत की थी. ये खाना कानपुर में परोसा गया था जिसकी शिकायत करने वाले यात्रियों में फतेहपुर से सांसद और केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी थीं. खास बात ये है कि वन्दे भारत एक्सप्रेस में खाना कानपुर के फ़ाईव स्टार होटल लैंड मार्क होटल से सप्लाई होता है.
आज आईआरसीटीसी ने खाना सप्लाई करने वाले लैंड मार्क होटल पर 50,000 का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि नौ जून को शिकायत मिली थी.
आईआरसीटीसी (पर्यटन) के समूह महाप्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि आईआरसीटीसी (उत्तर) के समूह महाप्रबंधक, होटल के भोजन तैयार करने और पैकेजिंग समेत कई बातों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने देखा है कि वे गैर-एसी वाहन में भोजन ले जा रहे हैं जिससे हो सकता है समस्या हुई हो. अत्यधिक गर्मी के कारण चीजें बहुत बिगड़ गई हैं, लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती और हम सुधारात्मक उपाय करेंगे.
कांग्रेस की समीक्षा बैठकों में हंगामा जारी, यूपी की बैठक में गाजियाबाद के नेताओं का अंदर-बाहर बवाल
वर्ल्ड कप में हमेशा हारने वाले पाकिस्तान की बौखलाहट, विज्ञापन में पायलट अभिनंदन का उड़ाया मजाक
लापता विमान एएन-32 पर वायुसेना का बयान, कहा- कुछ मलबों को हेलीकॉप्टर से देखा गया, तलाश जारी योगी के खिलाफ टिप्पणी: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पत्रकार की गिरफ्तारी क्यों हुई? तुरंत रिहा करें बिहार: CM नीतीश कुमार ने अपने करीबी ललन सिंह को संसदीय दल का नेता बनाया