गुजरात: अहीर समुदाय के 502 जोड़ो ने एक साथ शादी करके बनाया रिकॉर्ड
गुजरात में अहीर समुदाय के 502 जोड़ो ने सोमवार को एक साथ शादी की.
सूरत: गुजरात में अहीर समुदाय के 502 जोड़ो ने सोमवार को एक साथ शादी की है. गुजरात में पहली बार इतने लोगों ने एक साथ शादी की. सूरत में अहीर समुदाय के संगठन अहीर समाज सेवा समिति ने अपने पच्चीवें स्थापना दिवस के मौके पर इस सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया था. बता दें कि सूरत में अहीर समुदाय के लगभग दो लाख लोग रहते हैं.
सामूहिक विवाह कार्यक्रम सूरत के पर्वत पटिया के 100 एकड़ में फैले एक मैदान में पूरा हुआ. इस कार्यक्रम में 502 जोड़ों ने शादी की जिसमें से 400 सूरत से थे और बाकी लोग राज्य के अन्य हिस्सों से आए थे. अहीर समाज सेवा समिति के जीतू काचड़ ने कहा, " हमारा संगठन रजत जयंती मना रहा है. इसलिए हमने फैसला किया कि वैवाहिक कार्यक्रम के जरिए युवा जोड़ों की शादी कराया जाए." इस कार्यक्रम में जिन लोगों ने शादी की थी उन्हें कुल 49 प्रकार के घरेलू सामान दिए गए.
अहीर समाज के संगठन इन लोगों को 'कुवरबाई नु मामेरु' जैसी सरकारी योजना का भी लाभ दिलाने में मदद करने का ऐलान किया है. प्रमुख ग्रुप के मालिक नाटुभाई भाटु ने कार्यक्रम में आए लगभग डेढ़ लाख लोगों के लिए खाने-पीने और गिफ्ट्स की व्यवस्था की. भाटु ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा हूं. अहीर समाज सेवा समिति के लोग मेरे पास आए और इस कार्यक्रम के लिए अनुदान मांगा. मैं इसके लिए सहमत हो गया."