कोलकाता में बीजेपी दफ्तर के पास मिले 51 देसी बम, निष्क्रिय करने की कोशिशें जारी
बताया जा रहा है कि ये सभी देसी बम एक बोरे में बंद थे. बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
नई दिल्ली: कोलकाता में हेस्टिंग क्रॉसिंग इलाके में बीजेपी दफ्तर के पास 51 देसी बम मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी देसी बम एक बोरे में बंद थे. बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है.
जांच में जुटी कोलकाता पुलिस
ये सभी देसी बम हेस्टिंग क्रॉसिंग इलाके में मौजूद भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर से कुछ मीटर की दूर पर बोरे में रखे मिले हैं. हालांकि कौन इन्हें रखकर गया है और क्या मकसद है इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. कोलकाता पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और आस पास के सीसीटीवी कैमरो को खंगाल रही है.
बम किस टाइप का है इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो सकी है. बता दें कि हेस्टिंग इलाके के आस पास मिलिट्री स्टैबलिशमेंट है. पुलिस फिलहाल बम को निष्क्रिय करने की कोशिश कर रही है.
बताया जा रहा है जो बम मिले हैं वो गांव के इलाकों में बहुत ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं. हालांकि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इन बमों के मिलने से हड़कंप मच गया है. हालांकि अभी इस बात को लेकर जांच की जा रही है कि क्या सभी बम एक ही तरह के हैं या बोरी में अलग अलग तरह के बम रखे गए हैं.
हाल ही में बीजेपी ने हेस्टिंग इलाके में शिफ्ट किया है दफ्तर
आपको बता दें कि बीजेपी ने हाल ही में चुनाव से पहले अपने दफ्तर को हेस्टिंग इलाके में शिफ्ट किया था. हालांकि बीजेपी का दफ्तर सेंट्रल एवेन्यू में है, लेकिन चुनाव के दौरान तमाम कार्य यहीं पर हुए. चुनाव के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठकें भी इसी दफ्तर में हुआ करती थी. ऐसे में इस जगह से कुछ ही दूरी पर बम मिलने से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है.