झारखंड: कोरोना वायरस संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये, कुल संख्या 1 लाख के करीब
कोरोना का कहर लगातार देश के हर राज्य में बरपाया हुआ है. झारखंड में संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93035 हो गई.
रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 798 तक पहुंच गई है. जबकि सोमवार को संक्रमण के 510 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 93035 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात्रि जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. विभाग के मुताबिक, राज्य के 93035 संक्रमितों में से 84461 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 7776 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है. आज के 11 मृतकों में रांची और पूर्वी सिंहभूम से तीन-तीन और बोकारो, चतरा, गिरिडीह, पलामू व रामगढ़ के एक-एक मरीज शामिल हैं. सोमवार को कुल 28522 नमूनों की जांच की गई.
देश में कोरोना मामले बढ़कर 71 लाख के पार हुए
आपको बता दें, देश भर में कोरोना का कहर लगातार बरपाया हुआ है. कोरोना के कुल मामले देश में 7,173,565 हो गए है. वहीं इस महामारी की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 109,894 हो गई है. एक ओर जहां सभी देशवासियों की निगाहें कोरोना वैक्सीन पर टिकी है तो वहीं किसी भी का ट्रायल अब तक पूरी तरह सफल नहीं हो सका है.
डब्लूएचओ के मुताबिक इस साल के अंत तक कोरोना वैक्सीन के बनने की उम्मीद है, लेकिन डब्लूएचओ ने दावा नहीं किया है. जिससे माना जा सकता है कि अभी कुछ और समय कोरोना वैक्सीन के तैयार होने में लग सकता है.
यह भी पढ़ें.
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष की कार पर हमला, बीजेपी का आरोप- हमले के पीछे कांग्रेस