नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 534 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है. इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इससे पहले 19 मई को संक्रमण के पांच सौ मामले सामने आए थे. बुधवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 176 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है.

बुलेटिन में कहा गया कि मृत्यु जांच समिति (डेथ ऑडिट कमेटी) को विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मौत की कुल संख्या का तात्पर्य उन मामलों से है जहां मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 बताया गया है.


देश में कोरोना मामलों की संख्या में सबसे अधिक राज्यों में दिल्ली चौथे स्थान पर है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद दिल्ली है. देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आये है, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 35058 हो गई है.

ये भी पढ़े.

10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए लॉकडाउन में मिलेगी छूट, एग्जाम सेंटर पर होंगी ये शर्तें

सावधान ! बंद हो सकता है आपका PF खाता, EPFO के इन जरूरी नियमों को जानें