मोदी सरकार की 'Digital Strike', बैन किए सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वाले 54 चीनी ऐप
Chinese Apps Ban: देश की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.

Chinese Apps Ban: देश की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. ANI के मुताबिक केंद्र सरकार ने देश के सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी एप्स पर केंद्र सरकार प्रतिबंध लगाएगी. केंद्र सरकार का मानना है कि इन ऐप्स से भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरा है इसलिए इसपर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
सूत्रों ने कहा, "केंद्र सरकार आज यानी सोमवार को भारत की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाले 54 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाएगी." 54 चीनी ऐप में ब्यूटी कैमरा स्वीट सेल्फी, एचडी सेल्फी कैमरा- इक्वलाइज़र, टेंसेंट (Tencent), अलीबाबा (Alibaba) और गेमिंग कंपनी नेटइज (NetEase) जैसी बड़ी चीनी टेक्नोलॉजी कंपनियों के ऐप शामिल हैं. 2020 में भारत द्वारा लगाए गए बैन के बाद इन ऐप्स को रीब्रांड कर भारत में लॉन्च किया गया था.
Govt of India to ban 54 Chinese apps that pose a threat to India’s security: Sources
— ANI (@ANI) February 14, 2022
270 ऐप्स हो चुके हैं प्रतिबंधित
बता दें कि इससे पहले साल 2020 में भी सुरक्षा को खतरा मानते हुए कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे. वहीं अब इस साल यानी 2022 में यह पहली बार है जब सरकार द्वारा ऐप्स पर बैन लगाए जा रहे हैं. इन ऐप्स को आईटी कानून की धारा 69ए के तहत प्रतिबंधित किया गया है. साल 2020 में ऐप्स को बैन करने की यह कार्रवाई 20 भारतीय सैनिकों और चीन के साथ सीमा तनाव के बीच पूर्वी लद्दाख की गालवान घाटी में हिंसक झड़पों के दौरान अनिर्दिष्ट संख्या में चीनी सैनिकों के मारे जाने के बाद की गई थी.
प्रतिबंधित ऐप के क्लोन पर लगा बैन
रिपोर्ट की माने तो प्रतिबंधित ऐप्स की नई लिस्ट में जिन ऐप के नाम शामिल हैं वो 2020 से भारत में पहले से ही प्रतिबंधित थे. 2020 में पैन लग जाने के बाद उन ऐप्स के क्लोन बनाकर एक बार फिर लॉन्च किया गया था. 50 और प्रतिबंधित ऐप्स के साथ, कुल ऐप्स की सूची जो भारत द्वारा प्रतिबंधित है 320 के करीब पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

