(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Corona Case: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 54 नए मामले, एक्टिव केस अब 388
Corona Case: दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पैर पसारता दिख रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए हैं.
Delhi New Corona Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi) में दिवाली के मौके पर बाजारों में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई थी. जिस पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोरोना संक्रमण के फैलने की चिंता जताई थी. फिलहाल एक बार फिर दिल्ली में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता दिख रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 (Covid-19) के 54 नए मामले सामने आए हैं.
सामने आए 54 नए मामले
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शेयर किए गए आंकड़ो से कोरोना का ताजा अपडेट मिल रहा है. इसमें बताया गया है कि बीते 24 घंटे में 54 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. फिलहाल राहत की बात यह है कि इस दौरान एक भी मौत कोरोना संक्रमण के कारण दर्ज नहीं की गई है. इस दौरान 15 कोरोना संक्रमित ठीक होकर अपने घर भेजे जा चुके हैं.
Delhi reports 54 new #COVID19 cases, 15 recoveries and zero deaths in the last 24 hours.
— ANI (@ANI) November 10, 2021
Total cases 14,40,230
Total recoveries 14,14,751
Death toll 25,091
Active cases 388 pic.twitter.com/Caol6O37W0
कोरोना संक्रमण के 388 एक्टिव मामले
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14 लाख 40 हजार 230 हो गया है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हुई कुल मौतों का आंकड़ा पिछले कुछ दिनों से 25,091 पर बना हुआ है. वहीं अभी तक दिल्ली में कुल 14,14,751 कोरोना संक्रमितों का सफल इलाज हुआ है. बता दें कि वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 388 एक्टिव मामले हैं.
42349 लोगों को लगाई गए वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 की वैक्सीन 42349 लोगों को लगाई जा चुकी है. अप्रैल और मई के महीनों में कोरोना की दूसरी लहर का चरम देखा गया था. 20 अप्रैल को दिल्ली में 28,395 कोरोना के मामले सामने आए थे. ये संख्या महामारी की दूसरी लहर से सबसे अधिक थी, जबकि सबसे ज्यादा मौत की संख्या 3 मई को दर्ज की गई. वायरस की वजह से अबतक 25,091 लोगों ने जान गंवाई है.
बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 85 हजार 198 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी गई है. इस दौरान 28 हजार 898 लोगों को वैक्सीन की पहली और 56 हजार 300 लोगों को दूसरी खुराक मिली है. वहीं अभी तक दिल्ली में कुल 2 करोड़ 9 लाख 6 हजार 721 कोरोन वैक्सीन की खुराक दी गई हैं.
इसे भी पढ़ेंः
'यूपी में पुलिस अत्याचार की महामारी है', कस्टडी में युवक की मौत के बाद योगी सरकार पर बरसे Owaisi-Akhilesh