नई दिल्ली: दिल्ली के नरेला में 55 साल के अधेड़ को जब 13 साल की लड़की के साथ शादी से मना किया तो अधेड़ ने लड़की के रिश्तेदार की हत्या कर मौके से फरार हो गया. नरेला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 55 साल का अर्जुन कंस्ट्रक्शन का काम करता है और उसके साथ ही रामबाबू नाम का व्यक्ति भी कंस्ट्रक्शन का काम करता था. अर्जुन ने रामबाबू से उसकी रिश्तेदारी में एक 13 साल की लड़की से अपनी शादी करवाने की बात रखने को कहा था, जिस पर रामबाबू ने अर्जुन को कहा कि उसे 13 साल की लड़की के साथ इस उम्र में शादी की बात करते हुए भी शर्म आनी चाहिए.
रामबाबू के मना करने पर अर्जुन का खून इतना खौला की बीती रात उसने कंस्ट्रक्शन में प्रयोग किए जाने वाले औंजार से पीट-पीटकर रामबाबू की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. आरोपी अर्जुन ने रात में लड़की के पिता से को भी फोन किया था पर लड़की के पिता ने सुबह बात करने की बात कह कर उसका फोन काट दिया था.
नरेला थाना पुलिस ने रामबाबू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही मामले की जांच शुरू में जुट गई है. पुलिस ने आरोपी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस अर्जुन से पूछने में जुटी है कि कि उसने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया है या कोई उसके साथ और भी मौजूद था.
यह भी पढ़ें.
Sushant Singh Rajput Case : Sushant के पिता के वकील Vikas Singh से खास बातचीत