नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का आज जवाब दें रहे हैं. अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने कांग्रेस के 55 साल की सरकारों के कामकाज पर हमला करते हुए अपनी सरकर के 55 महीनों के काम गिनाए और अपनी सरकार की जमकर पीठ थपथपाई. पीएम ने कहा कि कांग्रेस जो कर रही है, वो उल्टा चोर चौकीदार को डांटे जैसा है.
पीएम ने कहा कि 2004 में कांग्रेस ने कहा था कि हम हर गांव को डिजिटल बनाएंगे. 2014 तक कांग्रेस सिर्फ 95 गांव में ऑपटिकल फाइबर नेटवर्क पहुंचा सकी, हमारी सरकार में 1,16,000 गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी है. उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि देश के 10 करोड़ लोगों के लिए मैंने शौचालय बनवाए हैं. आजादी के बाद 55 साल में 12 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए और मेरी सरकार के 55 महीनों में 13 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए जिनमें से 6 करोड़ से ज्यादा उज्जवला गैस कनेक्शन हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के अधूरे कार्य मेरी सरकार को पूरे करने पड़े हैं. कांग्रेस के 55 साल सत्ता भोग के साल रहे हैं और हमारी सरकार के 55 महीने सेवा भाव के साल रहे हैं. जब नीयत साफ हो, नीति स्पष्ट हो तो देश को आगे बढ़ाने की दिशा में काम होते हैं जो मेरी सरकार ने किए हैं.
मोदी ने बताया कि कांग्रेस ने 2004, 2009 और 2014 में अपने मैनिफेस्टो में कहा कि तीन साल के अंदर हर घर में बिजली पहुंचाएंगे. गरीबी हटाओ की तरह हर घर में बिजली पहुंचाएंगे के वादे को भी कांग्रेस आगे बढ़ाती रही लेकिन मेरी सरकार ने आकर 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाई है. सरकार हर घर में बिजली पहुंचाने की दिशा में काम कर रही है.
सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार ने ऐसी स्थिति भी नहीं रहने दी थी कि देश इस तरह का फैसला ले पाता. 2009 में भारतीय सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग की थी लेकिन 2014 तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया. 2016 में हमने 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट सैनिकों को पहुंचाई और उसके बाद पूरे 1 लाख 86 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट की मांग पूरी कर दी गई है.
विजय माल्या का इशारा करते हुए पीएम ने कहा कि जो लोग देश से भाग गयें हैं, वो ट्विटर पर रो रहे हैं कि मैं तो 9 हजार करोड़ रुपये लेकर निकला था, लेकिन मोदी जी ने मेरे 13 हजार करोड़ जब्त कर लिए.
यह भी देखें