देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज तीन दिग्गज नेता सूबे में अपनी रैली करेंगे. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बसपा सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली शामिल है.


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: आज अखिलेश, राहुल और डिंपल यादव की रैली 


अमित शाह करेंगे तीन रैलियां


बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तराखंड में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वह आज नयी टिहरी, बागेश्वर और कर्णप्रयाग में लोगों को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि उत्तराखंड में 15 फरवरी को 70 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.


यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: अमेठी सीट से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी कांग्रेस नेता अमिता सिंह  


हरिद्वार में मायावती की जनसभा


बीएसपी सुप्रीमो मायावती उत्तराखंड में चुनावी अभियान के तहत आज हरिद्वार जिले के लक्सर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती की यह जनसभा दोपहर 12 बजे से शुरु होगी.


यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2017: यूपी के अंतिम और मणिपुर के दूसरे चरण की अधिसूचना आज होगी जारी


राहुल गांधी की भी करेंगे जनसभा को संबोधित


कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तराखंड में एक जनसभाएं को संबोधित करेंग. राहुल गांधी की यह रैली दोपहर 3.45 बजे उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में टैगोर नगर स्टेडियम में होगी.