मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 5,600 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,32,176 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 111 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 47,357 हो गई.


विभाग ने एक बयान में कहा कि इस दौरान 5,027 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी गई. बयान में कहा गया है कि अब तक 16,95,208 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 88,537 है. अब तक राज्य में कोविड-19 की 1,09,89,496 जांच की जा चुकी है.


महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने विधानसभा का सत्र मुंबई में कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर राज्य की विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र इस बार नागपुर की जगह मुंबई में आयोजित करने की सिफारिश राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को भेजने का बुधवार को फैसला किया.


एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने इससे संबंधित कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी . महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र सात दिसंबर को नागपुर में शुरू होना है. विधायकों की बैठक का कार्यक्रम तथा अवधि तय करने के लिये बृहस्पतिवार को बीएसी की बैठक होगी.