1. कल 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग है. करीब 2 करोड़ 41 लाख मतदाता 826 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. कल के मतदान के लिए कुल 25 हजार 603 मतदान बूथ बनाये गये हैं. ये इलाका समाजवादी पार्टी का गढ़ है. 2012 में 69 में से 55 सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा रहा जबकि 6 बीएसपी, 5 बीजेपी, 2 कांग्रेस और 1 सीट पर अन्य को जीत मिली. http://bit.ly/2kTx2kN
2. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी के मंत्री गायत्री प्रजापति पर केस दर्ज. अब तक गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अमित शाह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा है, ‘चुनाव शुरू होने के बाद कल सुप्रीम कोर्ट ने उनके मंत्री के खिलाफ रेप का एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. दूसरे एक विधायक के खिलाफ रेप और उसके बाद हत्या का आरोप है. मगर आज तक दोनों चीजों पर कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.’ http://bit.ly/2kJkLyh
3. तमिलनाडु विधानसभा में भारी हंगामे के बीच सीएम पलानीसामी ने विश्वास मत जीता. 122 विधायकों ने पलानीसामी का समर्थन किया. गुस्से में धरने पर बैठे डीएमके नेता स्टालिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. http://bit.ly/2m7QPwU
4. केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि जब कांग्रेस को पता चला कि ‘खाट’ से चुनावी नैया नहीं पार होगी तो ‘साइकिल’ पर चढ़ गयीhttp://bit.ly/2kTwU4N. गोरखपुर में आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी की जीत का दावा किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने प्रियंका गांधी को लेकर सवाल पूछा. जवाब में अमित शाह ने कहा कि प्रियंका पर जवाब देना उनका लेवल नहीं है. प्रियंका पर प्रतिक्रिया कोई प्रवक्ता देगा.
5. केंद्र सरकार की छात्रवृति योजना के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए भी आधार जरुरी कर दिया गया है. सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करके कहा है कि जिन छात्र-छात्राओं के पास आधार नहीं है उन्हें 30 जून तक आधार के लिए एनरॉलमेंट करा लेना होगा. आधार मिलने तक छात्रवृति की सुविधा जारी रखने के लिए आधार आवेदन या एनरॉलमेंट स्लिप देना होगा. इसके साथ ही मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर पहचान का कोई और सबूत देना होगा. http://bit.ly/2lV6UtO
यूपी चुनाव: तीसरे चरण के चुनावी दंगल में 110 दागी उम्मीदवार, BSP के 24 जबकि BJP के 15 कैंडिडेट http://bit.ly/2kJeeDR
*दिनभर की बड़ी खबरें सिर्फ टेक्स्ट में ही नहीं, बदलते वक़्त के साथ आप दर्शकों और पाठकों के लिए पेश है विशेष ऑडियो न्यूज़ बुलेटिन. इस लिंक को क्लिक करें और 2 मिनट में सुनें दुनियाभर की ताज़ा ख़बरें* http://bit.ly/2lvdu9P
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
एबीपी न्यूज पर दिनभर की बड़ी खबरें
एबीपी न्यूज
Updated at:
18 Feb 2017 07:41 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -