Assam Flood: असम में काल बनी बारिश! 58 लोगों की मौत, 23 लाख लोग प्रभावित
Assam Flood:असम में बाढ़ की वजह से इस समय 5,26,000 से ज्यादा लोग राहत शिविर में शरण लिए हुए हैं. इसके अलावा 58 लोगों की जान चली गई है.
![Assam Flood: असम में काल बनी बारिश! 58 लोगों की मौत, 23 लाख लोग प्रभावित 58 people died in Assam due to rain 23 lakh people affected Assam Flood: असम में काल बनी बारिश! 58 लोगों की मौत, 23 लाख लोग प्रभावित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/b703b62fa5204b6524190d3d8279dd341720333899644425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assam Flood: असम में इस समय बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ASDMA) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पिछले एक महीने में बाढ़ की वजह से राज्य में 58 लोगों की जान चली गई है. इसके अलावा 23 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ की वजह से लोगों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है.
बाढ़ की वजह से जानवरों को नुकसान हो रहा है और कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. राज्य में सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. ब्रह्मपुत्र और 9 अन्य नदियों का जल स्तर नेमाटीघाट, तेजपुर, धुबरी और गोलपारा में खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. राज्य के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नदियों का पानी-पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है.
बनाए गए हैं 577 राहत शिविर
बाढ़ की वजह से राज्य में 27 जिलों में 577 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं. इस समय 5,26,000 से ज्यादा लोगों ने राहत शिविर में शरण ली हुई है. भोजन और अन्य सहायता के लिए वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं. बाढ़ की वजह से 3,535 गांव जलमग्न हो गए हैं. 68,768.5 हेक्टेयर फसल क्षेत्र भी जलमग्न हो गया है.
डूबने से हुई दो लोगों की मौत
एएसडीएमए ने आगे बताया, '6 जुलाई को चराइदेव जिले में दो लोग बाढ़ के पानी में डूब गए। गोलपारा में एक, मोरीगांव, सोनितपुर और तिनसुकिया जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाढ़ की वजह से धुबरी जिला सबसे अधिक प्रभावित है. इसके बाद कछार और दरांग हैं. बाढ़ की इस दूसरी लहर से 29 जिलों के 2.396 मिलियन लोग प्रभावित हैं।
गुवाहाटी के ज्योतिनगर में मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अभिनाश सरकार के शोक संतप्त माता-पिता से मुलाकात की थी. अभिनाश बाढ़ के दौरान एक मंदिर के पास नाले में गिरने के बाद लापता हो गया था. मुख्यमंत्री ने माता-पिता से मुलाकात करके अपनी संवेदना व्यक्त की.
ये भी पढ़ें: Assam Flood: असम में आई बाढ़ घोषित हुई ‘गंभीर प्राकृतिक आपदा’, राहत और पुनर्वास में केंद्र सरकार करेगी मदद
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)