नई दिल्ली: केंद्र ने रविवार को कहा कि देश में अब तक कुल 37,02,595 लोग कोविड-19 संक्रमण से उबरे हैं जिनमें 58 फीसद मरीज महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के हैं. देश में फिलहाल कोविड-19 के उपचाराधीन 9,73,175 मरीजों में 60 फीसद इन्हीं पांच राज्यों में हैं. अब देश में स्वस्थ होने की दर 77.88 फीसद है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र रोजाना 13,000 से अधिक मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही इस मोर्चे पर सबसे आगे बना हुआ है. जबकि आंध्र प्रदेश में रोज 10,000 से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं.


मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 78,399 मरीज स्वस्थ हुए हैं. सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 94,372 नए मरीज सामने आए. अकेले महाराष्ट्र में 22,000 से अधिक नए मरीज सामने आए जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में 9000-9000 से अधिक नए मरीजों का पता चला है.


मंत्रालय ने कहा, ‘‘करीब 57 फीसद नए मरीज इन पांचों राज्यों से हैं. (पिछले 24 घंटे के अंदर) स्वस्थ हुए मरीजों में 58 फीसद इन्हीं राज्यों से हैं.’’ आंकड़े के अनुसार देश में फिलहाल 9,73,175 उपचाराधीन मरीज हैं जो कुल मरीजों का 20.47 फीसद है.


महाराष्ट्र में 2,80,000 से अधिक मामले हैं जबकि कर्नाटक में 97,000 से अधिक मामले हैं. देश में उपचाररत मरीजों में महाराष्ट्र में 28.79 फीसद, कर्नाटक में 10.05 फीसद, आंध्र प्रदेश में 9.84 फीसद, उत्तर प्रदेश में 6.98 फीसद और तमिलनाडु में 4.84 फीसद मरीज हैं. इन राज्यों में 60 फीसद मरीज उपचाराधीन हैं.


यह भी पढ़ें.


महाराष्ट्र: BMC के एक्शन पर राज्यपाल से मिलीं कंगना, मुलाकात के बाद कहा- उम्मीद है न्याय मिलेगा


IAS Success Story: पहले IPS और फिर IAS, ऐसे बने दीपांकर UPSC टॉपर