अहमदाबाद: गुजरात में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना के 580 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 25 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं 1,600 से ज्यादा लोग इस संक्रमण से अपनी जान गवां चुके हैं.


गुजरात में पिछले 24 घंटो में ठीक हुए 655 कोरोना मरीज़


बीते एक दिन में गुजरात में जहां 25 लोगों की मौत हुई, वहीं 655 लोग इस लाइलाज बीमारी से ठीक भी हुए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 19,357 हो गई. हालांकि, 1,664 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत भी हुई है. विभाग के अनुसार, राज्य में अभी 6,296 एक्टिव केस हैं, जिनमें 59 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.


पिछले 24 घंटो में अहमदाबाद से आए हैं 50 प्रतिशत केस


गुजरात में कोरोना से सबसे भयावह स्थिति अहमदाबाद में है. पिछले 24 घंटों में यहां 273 मामले सामने आए हैं. वहीं सूरत से 176 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. अहमदाबाद में कोरोना के 273 नए मरीज मिलने के बाद अब कुल संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि सूरत से अब तक 3,233 केस सामने आ चुके हैं. अन्य जिलों में वडोदरा से 1,854, गांधीनगर से 15, भरूच से 10, अरावली से 9, भावनरग से 8 और जामनगर से 8 केस मिले हैं.


बीते एक दिन में कोरोना से अहमदाबाद में हुईं 20 मौतें


राज्य में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले 25 रोगियों में से 20 अहमदाबाद के हैं, जबकि सूरत में तीन मरीजों की मौत हुई है और अरावली और छोटा उदयपुर में एक-एक की मौत हुई है. अहमदाबाद में अब कुल मौतों की संख्या 1,332 तक पहुंच गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटों में यहां 427 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिले में अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 


सीमा विवाद: कांग्रेस बोली- पीएम मोदी की LAC पर टिप्पणी ने चीन के रुख का समर्थन किया


दिल्ली: पुलिसवाले ने थाने में गोली मारकर की खुदकुशी, टिकटॉक वीडियो कहा था- अच्छा पति-पिता न बन सका