एक्सप्लोरर

भारत में लॉन्च होने वाला है 5G नेटवर्क! जानिए आपके जीवन में कैसे ला सकता है ये बदलाव

5G Network: : भारत में 5G लांन्च होने वाला है. लेकिन दूरसंचार कंपनियों को 5G लॉन्च करने से पहले व्यापक सुधार करने की जरूरत है. कैसे होगा सुधार इसको स्टारी में पढ़ें.

5G Network India: आप 5G इंटरनेट सेवाओं के बारे में कई सालों से सुनते आ रहे होंगे, मगर यह लोगों की पहुंच में कब होगी किसी को नहीं पता था. यहां तक कि आपने नया स्मार्ट फोन भी ले लिया होगा तो जिसमें 5G इंटरनेट (5th Generation Mobile Network) की सुविधा भी होगी, लेकिन आपको  5G इंटरनेट नहीं मिलता होगा. मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां कई सालों से जोर-शोर से 5G फोन का प्रचार-प्रसार कर, बाजार में फोन बेच रही हैं. मगर, आपके फोन में 5G नेटवर्क नहीं आता होगा, क्योंकि देश में 5G नेटवर्क (5G Network) की सुविधा नहीं है. मगर सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही लोगों को 5G नेटवर्क की सुविधा मिल सकती है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज की बैठक
देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की सोमवार दोपहर सालाना (AGM) की बैठक में 5G सर्विस लॉन्च करने का ऐलान कर दिया. AGM बैठक में मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो 5जी दुनिया का सबसे बड़ा 5जी नेटवर्क होगा. शुरुआत में 5 शहरों में 5जी सेवा दी जाएगी. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में दीवाली तक 5जी सेवा शुरू होगी. इसके बाद दिसंबर 2023 तक पूरे देश में 5जी सर्विस पहुंचा दी जाएगी. जियो 5जी हाईस्पीड जियो एयर फाइबर का ऑफर देगा. 

इंटरनेट क्षेत्र में आएगी क्रांति
गौरतलब है कि भारत में दूरसंचार कंपनियां लंबे समय से लोगों को 4G इंटरनेट (4th Generation Mobile Network) की सुविधा मुहैया करवा रही हैं. जिससे लोगों को वाई-फाई के अलावा मोबाइल नेटवर्क से भी तेज गति से इंटरनेट स्पीड मिल रही है, लेकिन  5G सेवाओं के शुरू होने से भारत के इंटरनेट क्षेत्र में क्रांति आ जाएगी. ऐसे में 5G नेटवर्क आने से भारत में किस तरह से फायदा होगा यह जानना जरूरी है. हम यह भी जानते हैं कि 5G अगली जेनरेशन की छलांग है, तो आईए हम जानते हैं 5G सेवाओं के बारे में. 

'संवाद' करने के तरीके को बदलेगा 5G
इसमें कोई संदेह नहीं है कि 5G कनेक्टिविटी लोगों के 'संवाद' करने के तरीके को बदल देगी. अगली पीढ़ी की यह तकनीक तेज स्पीड और कम समय में इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगी, वहीं इससे पहले सिर्फ ऑप्टिकल फाइबर ब्रॉडबैंड पर ही ऐसी स्पीड मिलती थी जो अन्य दूसरे उपकरणों को भी तेज स्पीड से कनेक्टिविटी मुहैया करती थी. वहीं अमेरिका जैसे विकसित देशों में 5G इंटरनेट की शुरुआत काफी खराब रही है, क्योंकि नेटवर्क कैरियर्स को पुरानी 4G/LTE तकनीकों के साथ एयरवेव्स साझा करने के लिए मजबूर किया गया था. क्या भारत में 5G रोलआउट का भी यही हश्र होगा? यह जानना जरूरी है. 

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा
वहीं सरकार ने गुरुवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि देश में 12 अक्टूबर तक 5G सेवाएं शुरू हो जाएंगी और केंद्र यह सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ताओं के लिए कीमतें सस्ती हों. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंस्टॉलेशन की जा रही है और दूरसंचार संचालन 5G सेवाओं के निर्बाध रोलआउट में व्यस्त है. मंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि 5G योजनाएं जनता के लिए सस्ती रहें.

योजना से जुड़ेगें 13 शहर
5G नेटवर्क की आसान और सुचारू तैनाती के लिए छोटे सेल, बिजली के खंभे, स्ट्रीट फर्नीचर तक पहुंच आदि का प्रावधान है. सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा और पहले चरण के दौरान 13 शहरों को 5G इंटरनेट सेवाएं मिलेंगी. जिसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल हैं.

रेट में नहीं होगी ज्यादा बढ़ोत्तरी
3जी और 4जी की तरह, दूरसंचार कंपनियां भी जल्द ही समर्पित 5G टैरिफ योजनाओं की घोषणा करेंगी और उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, उपभोक्ता अपने उपकरणों पर 5G सेवाओं का उपयोग करने के लिए अधिक भुगतान कर सकते हैं. नोमुरा ग्लोबल मार्केट्स रिसर्च की एक हालिया रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के पास दो विकल्प होंगे - या तो उनके समग्र ग्राहक आधार पर मामूली 4 प्रतिशत वृद्धिशील टैरिफ वृद्धि या प्रति दिन 1.5 जीबी प्रति दिन 4जी योजनाओं से 30 प्रतिशत प्रीमियम की वृद्धि की जाए. एयरटेल के सीटीओ रणदीप सेखों ने हाल ही में रिपोर्ट में कहा था कि वैश्विक स्तर पर, 5G और 4G टैरिफ के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है.

भारत में 5G की वर्तमान स्थिति 
वहीं हाल ही में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. जुलाई 2022 के अंत तक 20 साल की वैधता के लिए कुल 72097.85 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की गई. 

5जी से भारत को कैसे होगा फायदा? 
5G भारत में नई संभावनाओं को लेकर आएगा, जो देश में उपयोगकर्ताओं को ज्यादा लाभान्वित कर सकता है. वहीं इसके आने से हाई-स्पीड सर्फिंग और बेहतर कनेक्टिविटी के अलावा, नई तकनीक स्वास्थ्य सेवा और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाओं की पहुंच को तेजी से आगे बढ़ाएगा. इसके साथ ही देश में बेरोजगारी या बेरोजगार लोगों के लिए नए दरवाजे खोलेगा. इतना ही नहीं, 5G के आने के साथ, हम मौजूदा टायर थ्री शहरों को स्मार्ट सिटी में बदलते हुए देख पाएंगे. यह लोगों और व्यवसायों को तेजी से विकसित होने में भी सहायता करेगा. वहीं निकट भविष्य में, 5G उन्नत डिजिटल अर्थव्यवस्था की बदौलत नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक लाभ का भी फायदा मिलेगा. तो आइए समझते हैं कि 5G भारत में और क्या फायदे लाएगा.

5G आने से स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत को लाभ
5G नेटवर्क चिकित्सा क्षेत्र में दूर-दराज के इलाकों में उन्नत चिकित्सा प्रक्रियाओं को फैलाने में मदद करेगा. वहीं डॉक्टर अपने स्थान से ही रोगियों से सीधा जुड़ सकेंगे, साथ ही डॉक्टर सर्जनों को दूरस्थ सर्जरी करने में भी सक्षम बनाएंगे. इसके अलावा, स्मार्ट चिकित्सा उपकरण जैसे कि वियरेबल्स इमरजेंसी की स्थिति में रोगियों को जल्दी सलाह दे सकेंगे. 

IoT सेक्टर के लिए 5G लाभ 
5G की नई तकनीक इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) को भी अपग्रेड करेगी. उन्नत 5G राउटर से एक घर में स्मार्ट डिवाइसेज और अन्य दूसरे उपकरणों का नेटवर्क काफी मजबूत हो जाएगा. यह रिमोट मॉनिटरिंग, स्मार्ट एग्रीकल्चर, इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन और टेलीहेल्थ जैसे क्षेत्रों में भी बहुत मददगार साबित हो सकता है. वहीं स्मार्ट आरएफआईडी सेंसर और जीपीएस की मदद से किसान पशुओं को भी ट्रैक कर सकते हैं.

5 जी को चालू करने में दिक्कतें
जहां 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी में आने वाली रुकावटों को कम करेगा, वहीं इसके नेटवर्क को लेकर भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा  उपभोक्ताओं को 4G से 5G में शिफ्ट करना महंगा साबित हो सकता है, क्योंकि यह अंदेशा है कि 5G की कीमतें ज्यादा हो सकती हैं. दरअसल, देश में पहले ही 4G इंटरनेट सेवाएं महंगी हो चुकी हैं. हालांकि 5G इंटरनेट रिचार्ज की क्या किमतें होंगी ये तो इसके लॉन्च के बाद ही पता चलेगा.  

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि भारत ने  5G की इस नई तकनीक को अपनाने में पहले ही देर कर दी है, जिसका मतलब है कि 5G सेवा से होने वाली कमाई अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो पाएगी. इसके अलावा, 5G नेटवर्क देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में जो डिजिटल दूरी है उसको नहीं पाट पाएगी. 

5G लॉन्च करने से पहले करने होंगे ये काम
देश में पहले से ही मौजूदा सभी नेटवर्क में कहीं न कहीं लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कॉल ड्रॉप्स और इंटरनेट की धीमी से स्पीड से लोग परेशान हैं. आज भी कहीं-कहीं 4G नेटवर्क उस स्पीड से नहीं चलता जिसका वादा दूरसंचार कंपनियां करती हैं. इसलिए कंपनियों से सबसे पहले इसमें सुधार करने की जरूरत है. यह बात समय-समय पर होती रहती है कि भारत में 5G इंटरनेट सेवाओं को शुरु करने से पहले मौजूदा 4G नेटवर्क को ठीक करना बेहद जरुरी है. इसलिए, भारत में अगर 5G नेटवर्क को फैलाना संभव बनाना है तो दूरसंचार कंपनियों को टेक्नोलॉजी को उपभोक्ताओं और नेटवर्क वाहकों के लिए वित्तीय रूप से सरल बनाना होगा. 

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, कहा- 'धार्मिक सौहार्द को...'
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, जानें क्या कहा?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

New Delhi Railway Station Stampede: नहीं थे इंतजाम...फिर क्यों किए दावे तमाम? | Breaking NewsNew Delhi Railway Station Stampede: 3 ट्रेन.. 1 प्लेटफॉर्म.. तय था मौत का तूफान! | Breaking NewsDelhi Railway Station Stampede: प्रयागराज से दिल्ली..बदला कुछ नहीं! नई दिल्ली भगदड़ के 'वो' विलेन!Sandeep Chaudhary: कोई नहीं कसूरवार.. जनता अपनी जान की खुद कसूरवार ! Delhi Railway Station Stampede

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
WPL 2025: गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
गुजरात ने यूपी वॉरियर्स को बुरी तरह रौंदा, 6 विकेट से दर्ज की बंपर जीत
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, कहा- 'धार्मिक सौहार्द को...'
रामदास अठावले ने किया महाराष्ट्र सरकार के इस कदम का विरोध, जानें क्या कहा?
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
स्टेशन मास्टर और अधिकारी क्या कर रहे थे? नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे पर भड़के महंत राजू दास
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनी इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे खूब नोट, अब ओटीटी पर यहां हो रहीं स्ट्रीम
'छावा' से पहले राजा-महाराजाओं पर बनीं ये हिट फिल्में, OTT पर देखें
SME IPO News: शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
शेयर मार्केट के लिए खास है आने वाला सप्ताह, खुलने जा रह हैं 2 बड़े SME IPO
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
हैवी ड्राइवर! लैपटॉप चलाते हुए कार ड्राइव कर रही महिला का हुआ मोटा चालान, वायरल हो रहा वीडियो
IPL 2025 DC Schedule: 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
25 मार्च को गुजरात टाइटंस से दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच, जानें DC का फुल शेड्यूल
Myths Vs Facts: क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण?  जानें क्या है पूरा सच
क्या पीरियड्स में गड़बड़ी गंभीर बीमारी के हैं लक्षण? जानें क्या है पूरा सच
Embed widget

We use cookies to improve your experience, analyze traffic, and personalize content. By clicking "Allow All Cookies", you agree to our use of cookies.