नई दिल्ली: 16 जनवरी से शुरू हुए कोरोना टीकाकरण अभियान के बाद भारत में अब तक 6.30 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार सुबह 7 बजे तक 6,30,54,353 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. टीकाकरण अभियान के 74वें दिन यानी 30 मार्च को कुल 19,40,999 वैक्सीन की डोज़ दी गई. 17,77,637 लोगों को पहली डोज और 1,63,632 लोगों को दूसरी डोज़ दी गई.
30 मार्च मंगलवार को हुए वैक्सीनेशन के दौरान 41,323 हैल्थकेयर और 1,03,675 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज, 30,778 हेल्थकेयर और 79,246 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी गई.
4,80,474 ऐसे लोगो को पहली डोज और 6,419 लोगों दूसरी डोज दी गई है जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है और गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. 60 साल से ज्यादा उम्र के 11,52,165 लोगो को पहली और 46,919 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई.
भारत मे अब तक 82,16,239 हैल्थकेयर और 90,48,417 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 52,19,525 हेल्थकेयर और 37,90,467 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है.
इसी तरह 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित 73,52,957 लोगों पहली डोज और 6,824 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है. इसी तरह 60 साल से ज्यादा उम्र के 2,93,71,422 लोगों पहली डोज और 48,502 लोगों को कोरोना के टीके की दूसरी खुराक दी गई है.