जम्मू-कश्मीर में 6.5 किलो आरडीएक्स बरामद, असम में CAA पर बोले राहुल गांधी और टूलकिट मामले में 21 साल की लड़की गिरफ्तार | पढ़ें बड़ी खबरें
ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि दिशा ने टूलकिट बनाने में अहम भूमिका निभाई. उसने ही ग्रेटा को टूलकिट डॉक्यूमेंट हटाने को कहा था.
1. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने शनिवार रात 6.5 किलो किलो आरडीएक्स बरामद किया और एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. इस पर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि आतंकी बड़े हमले की साजिश की फिराक में थे. रघुनाथ मंदिर और बस स्टैंड निशाने पर था. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. https://bit.ly/378Wm0f
2. उत्तराखंड त्रासदी को एक हफ्ता पूरा हो गया है. अब तक पचास लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रविवार को 12 और शव मिले. अधिकारियों ने बताया कि इनमें से पांच शव 520 मेगावाट की एनटीपीसी की तपोवन-विष्णुगाड सुरंग से मिले हैं, जहां फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए पिछले एक सप्ताह से सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी का ज्वाइंट ऑपरेशन जारी है. https://bit.ly/3diQupb
3. असम के शिवसागर में राहुल गांधी ने कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार आती है तो हम कभी भी संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) लागू नहीं करेंगे. उन्होंने एक रैली में कहा, "हमने ये गमछा पहना है इसपे लिखा है सीएए...इसपे हमने क्रॉस लगा रखा है. मतलब चाहे कुछ भी हो जाए, सीएए नहीं होगा. हम दो हमारे दो अच्छी तरह सुन लो, सीएए नहीं होगा, कभी नहीं होगा." https://bit.ly/3jLwahn
4. ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में गिरफ्तार दिशा रवि को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का दावा है कि दिशा ने टूलकिट बनाने में अहम भूमिका निभाई. उसने ही ग्रेटा को टूलकिट डॉक्यूमेंट हटाने को कहा था. पुलिस के मुताबिक दिशा ने वाट्सएप ग्रुप बनाया था और वो खालिस्तान समर्थक पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन की मदद से देश के खिलाफ असंतोष का माहौल बनाने का काम कर रही थी. https://bit.ly/2NlUMky
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया. पीएम ने अर्जुन मेन बैटल टैंक(एमके-1ए) के मॉडल को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को सौंप दिया है. उन्होंने 293.40 करोड़ रुपये की लागत से तैयार मेट्रो रेल फेज-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन किया. पीएम ने वाशरमेनपेट से विम्को नगर तक यात्री सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. https://bit.ly/2LQhPUj
IND vs ENG 2nd Test Day 3 Highlights: अश्विन के पंच से इंग्लैंड ढेर, टीम इंडिया को मिली विशाल बढ़त, मुट्ठी में चेन्नई टेस्ट https://bit.ly/3qmuFbF
अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.