सुशांत केस: ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती समेत 6 आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म, आज होगी कोर्ट में पेशी
अभिनेता सुशांत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार की गई रिया उसके भाई समेत 6 लोगों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये आज सेशन्स कोर्ट में सभी को पेश किया जाएगा.
मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत 6 आरोपियों की आज न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. इन सभी को आज वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये सेशन्स कोर्ट मे पेश किया जाएगा. इन 6 आरोपियों में रिया, शोविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैद विलात्रा और बासित परिहार है.
हालांकि इनमें से कुछ आरोपियों को जमानत याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में 29 सितंबर को सुनवाई होनी है. ऐसे में सभी की न्यायिक हिरासत बढ़ने की संभावना है. रिया को तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद एनसीबी ने 8 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था.
रिया को मेडिकल जांच के बाद एक वीडियो लिंक के माध्यम से अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया गया था. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. सुनवाई सुबह 11 बजे के बाद होगी.
एनसीपी ने रिया के भाई शोविक और दीपेश सावंत को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग को लेकर सेशन्स कोर्ट में याचिका दायर की है जिस पर आज सुनवाई हो सकती है. एनसीबी का कहना है कि नई जानकारी सामने आई जिसके बाद पूछताछ करना है. शोविक और दीपेश अभी न्यायिक हिरासत में हैं.
यह भी पढ़ें.