मुंबई: मुंबई के उप-नगरीय इलाके जूहू में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में आग लग जाने से एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 11 लोग बुरी तरह झुलस गए. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि पीड़ित घटनास्थल पर बने अस्थायी कमरों में रह रहे मजदूर थे.


मुख्य दमकल अधिकारी प्रभात रहंगडाले ने कहा कि कल रात करीब 10:30 बजे बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी. आग लगने से बिल्डिंग में रखी एलपीजी सिलिंडरों में विस्फोट हो गया जिससे बिल्डिंग में रह रहे मजदूर बुरी तरह झुलस गए. प्रभात ने बताया कि दमकल कर्मियों ने बचाव अभियान के दौरान दो ऐसे सिलिंडर बरामद किए जिनमें विस्फोट हुए थे.



घटना के वक्त अस्थायी कमरों में करीब 17 लोग थे. प्रभात ने बताया कि मौके से छह जले हुए शव बरामद किए गए. प्रथम दृष्टया, मजदूरों ने खाना बनाने के लिए अवैध रूप से एलपीजी सिलिंडर जमा किए थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दिलेर खान, रौनी शेख, विक्रम, सुनील गौतम, अनिल गौतम और शगुन के तौर पर हुई है.