मुंबई: मुंबई में अंधेरी के ESIC कामगार अस्पताल में कल शाम चार बजे लगी भीषण आग से कोहराम मच गया. अस्पताल की तीसरी मंजिल पर लगी आग के चलते 6 लोगों की जान चली गई. वहीं 150 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं.
आग बुझाने के लिए एक दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कुछ लोग जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगाने लगे और जख्मी हो गए. आग किस वजह से लगी ये अब तक पता नहीं चल सका है. इस मामले में महाराष्ट्र सरकार ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं
मुंबई में अस्पताल में अग्निकांड को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. अंधेरी का ये ESIC कामगार अस्पताल केंद्र सरकार के अधीन है. लेकिन इसका फायर ऑडिट करना MIDC यानी महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का काम है. उधर MIDC का कहना है कि ये काम उनका नहीं अस्पताल प्रशासन का है.
श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिवार वालों को 10-10 रूपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायल लोगों को दो-दो लाख रूपये और मामूली रूप से घायल लोगों को एक-एक लाख रूपया देने की घोषणा की है.