(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फुटबॉलर माराडोना को दी गई अनोखे अंदाज में श्रद्धांजलि, छह फीट लंबी केक की मूर्ति बनाकर किया गया याद
तमिलनाडु के रामानाथपुरम में दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजिल दी गई है. उनके सम्मान में छह फुट लंबी केक की प्रतिमा बनाकर खेल को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है.
चेन्नई: रामानाथपुरम में दिवंगत फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना को अनोखे अंदाज में श्रद्धांजिल दी गई है. उनके सम्मान में छह फुट लंबा केक की प्रतिमा बनाया गया है. खेल का आनंद उठाने के लिए उसे सार्वजनिक कर दिया गया है.
फुटबॉलर माराडोना को अनोखे अंदाज में दी गई श्रद्धांजलि
हर साल क्रिसमस और नए साल के उत्सव के दौरान एक बेकरी दिग्गज हस्तियों का केक बनाकर सार्वजनिक करती है. पिछले कुछ वर्षों में इलयाराजा और अब्दुल कलाम को केकसिला में रखा गया है. माराडोना को श्रद्धांजलि देने और खेलकूद के महत्व को जाहिर करने के लिए केक की मूर्ति को बनाया गया है. उसका मकसद युवाओं में खेलकूद के प्रति रुझान को बढ़ावा देना है. छह फुट ऊंची मूर्ति बनाने में 14 दिन का समय लगा था और उसमें 270 अंडे और 60 किलो चीनी का इस्तेमाल किया गया है.
छह फीट लंबी केक की मूर्ति को किया गया सार्वजनिकTamil Nadu: A Ramanathapuram based bakery has made a 6-feet-tall cake of football player Diego Maradona.
Maradona passed away on November 25. pic.twitter.com/XHR7P1FErs — ANI (@ANI) December 26, 2020
बेकरी के एक कर्मचारी सतीश रंगनाथन ने कहा, "अर्जेन्टीना के एक छोटे शहर में पैदा हुए माराडोना ने अथक प्रयास से दुनिया को खुद पर देखने के लिए मजबूर किया. माराडोना, क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर, दौड़ में उसेन बोल्ट और बॉक्सिंग में माइक टायसन की कतार में याद रखे जाएंगे. हमने छह फुट ऊंचे केक की मूर्ति उनके सम्मान में बनाया है जिन्होंने पिछले महीने दुनिया को अलविदा कहा. हम युवाओं का आह्वान करते हैं कि मैदान पर जाएं और बिना मोबाइल और कंप्यूटर के खेलें." उन्होंने बताया कि इससे न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक सेहत भी ठीक होता है. 25 नवंबर को फुटबॉल की दिग्गज हस्ती माराडोना का निधन हुआ था.
Bigg Boss 14: एक्स-गर्लफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़े एजाज खान और विकास गुप्ता, घरवालों ने किया बचाव
IND Vs AUS: स्मिथ पर एक बार फिर से भारी पड़े अश्विन, टीम इंडिया के नाम रहा पहला सेशन