नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में आज भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में 6 आईटीबीपी जवानों की मौत हो गई है. वहीं, कई जवान घायल बताए जा रहे हैं. जवानों की तरफ से की घई इस गोलीबारी की वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है.


बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के कडेनार गांव में स्थित आइटीबीपी के 45 वीं बटालियन के शिविर में आज जवानों के बीच गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में छह जवानों की मौत हो गई है और करीब चार जवान घायल हो गए हैं.


सुंदरराज ने बताया कि आज शिविर में आईटीबीपी के एक जवान ने कथित तौर पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में पांच जवानों की मौत हो गई. हालांकि बाद में हमलावर जवान को भी मार गिराया गया.


पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि जवानों के शव और घायल जवानों को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है.


यह भी पढें-


दिल्लीवालों को मिलेगा ‘FREE WI FI’, हर महीने मिलेगा 15 GB डेटा- केजरीवाल


‘नागरिकता संशोधन बिल’ को मिली कैबिनेट की मंजूरी, राज्यसभा में विपक्ष बनेगा मोदी सरकार की बड़ी चुनौती


106 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आएंगे चिदंबरम, सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दी जमानत


राहुल बजाज के बयान पर बोले BJP सांसद- ‘उनपर किसानों का 10 हजार करोड़ बकाया, डर तो लगेगा ही’